Shreyas Iyer Biography in Hindi | श्रेयस अय्यर जीवन परिचय

Shreyas Iyer Biography in Hindi

श्रेयस अय्यर एक भारतीय के क्रिकेटर खिलाड़ी है। जिनका पूरा नाम श्रेयस संतोष अय्यर है। जो वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते है। श्रेयस अय्यर एक दायें हाथ के बल्लेबाज है। जो यह क्लासिकल शॉट्स खेलने में माहिर है। ये एक टॉप बैट्समैन हैं। 

जो की कम बॉल खेल कर काफी रन बनाते हैं वो भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 इंटरनेशनल और ODI मैच में राईट हेंडेस बैट्समैन और राईट-आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर है। वे एक मल्टी-टैलेंटेड खिलाड़ी है। श्रेयस अय्यर बचपन से ही क्रिकेट के साथ साथ बैडमिंटन और फुटबॉल अच्छा खेलते है। और सबसे अधिक क्रिकेट को पसंद करते थे।  इनका बैटिंग करने का तरीका वीरेंद्र सहवाक के तरह है।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

श्रेयस अय्यर की मुख्य जानकारी

  नाम (Name)  श्रेयस अय्यर 
  पुरा नाम (full Name )  श्रेयस संतोष अय्यर
  निक नाम (Nick Name )  श्री, यंग वीरू
  जन्म तारीख (Date of Birth )  6 दिसंबर 1994
  उम्र (Age  29  साल
  जन्म स्थान (Birth place )  मुंबई ,महाराष्ट्र, भारत
  गृह स्थान (Home Town  मुंबई ,महाराष्ट्र भारत
  शिक्षा (Education)  स्नातक
  स्कूल (School )  डॉन बॉस्को हाई स्कूल,मुंबई
  कॉलेज(collage )  आरए पोदार कॉलेज ,मुंबई
  राष्ट्रीयता (Nationality)  भारतीय
  जाती (Cast )  हिन्दू
  पिता  नाम (Father Name )  संतोष अय्यर
  माता की नाम (Mother Name)  रोहिणी
  बहन की नाम (Sister Name )  ज्ञात नहीं
  पत्नी की नाम (Wife Name )  ज्ञात नहीं 
  बेटी की नाम  (Doughter Name )  ज्ञात नहीं
  कोच      (Coach )  प्रवीण आमरे
  बल्लेबाजी (Batting )  दायें हाथ से
  बॉलिंग (Bolling )  दाये हाथ से
  वजन Weight )  65 किलो
  लम्बाई (lenght )  178 सेंटीमीटर ,1.78 मीटर ,5 फीट 10 इंच
  आँखों का रंग  (Eye Colour)  काला
  बालों का रंग  (hair Colour )  काला
  जर्सी नम्बर (Jarsi Nomber )  #41 भारत 

श्रेयस अय्यर का जन्म एंव शुरूआती जीवन | Sheyar Iyer Birth and Starting Life   

श्रेयस अय्यर का एक भारतीय होनहार खिलाड़ी है। जिनका जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई शहर के तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनका पिता का नाम संतोष अय्यर है। जो एक व्यवसायी के रूप में काम करते है। और माता का नाम रोहिणी है। जो ये गृहणी है। उनकी एक बहन भी है।

श्रेस अय्यर को 12 साल की उम्र में मुंबई के शिवाजी पार्क जिमखाना में क्रिकेट खेलते हुए पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रिय क्रिकेटर खिलाड़ी प्रवीण आमरे की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने श्रेयस अय्यर को कोचिंग देने का निर्णय किया उनके बेखौफ बल्लेबाजी शैली और तगड़े शॉट लगने की काबिलयत के चलते जूनियर स्तर पर उनके सभी दोस्त भारत के मशहूर क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग के तुलना करते है और श्रेयस अय्यर ने अपने कॉलेज के लिए कई ट्रॉफी भी हासिल की।

श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर | Shreyas iyar cricket career

वर्ष 2014 में श्रेयस अय्यर ने U.A.E में आयोजित वर्ल्ड कप अंडर-19 खेले थे इन्होने लगातार इस वर्ल्ड कप के सीरीज में लगातार 5 अर्ध शतक बनाई है. श्रेयस अय्यर ने 2014 में फिर से यूनाइटेड किंगडम दौरे पर ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट टीम में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया उन्होने 3 मैच में 99 रन की औसत से 297 रन बनाए और इसके अलावा उन्होंने 171 की उच्चतम स्कोर के साथ टीम के रिकॉर्ड को तोड़ा और सभी खिलाडियों को हैरान कर दिया।

उस टूर में सभी खिलाड़ियों में से उनका अच्छा प्रदर्शन था। अय्यर ने 2014 में मुंबई के लिए लिस्ट A में शामिल हुआ और इन्होने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए उस टूनामेंट में 54.60 की औसत से 273 रन बनाये थे श्रेयस अय्यर ने वर्ष 2014-15 में मुंबई से अपना डेब्यू में 50 ओवर के एवरेज पर 809 रन बनाएं हैं उनका मुंबई के साथ दूसरा सीरीज ज्यादा सफल था। 

वर्ष 2015-16 के सीरीज के अंत तक उन्होंने रणजी ट्रॉफी के माध्यम से अपनी पहचान नेशनल लेवल तक बनाई हैं। अय्यर ने 73.38 के औसत पर 1321 रन बनाए हैं। इस रणजी ट्रॉफी के दौरान एक शतक भी मारे है। और इस मुंबई को 41वां टायटल जितने में मदद मिली। 

अय्यर ने भारत के लिए सबसे पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच 1 नवम्बर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था लेकिन उनहोंने अच्छी बैटिंग नहीं कर पाया था और इसके अगले ही महीने अय्यर  ने श्रीलंका के खिला अपना वनडे में 9 रन बनाए। 

वर्ष 2017 में श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच में डबल शतक बनाई थी। उन्होंने 210 बॉल्स में 202 रन बनाए और इस तरह से श्रेयस अय्यर  ने क्रिकेट फैंस की बीच फेमस हो गए।

श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट करियर | Shreys iyer Test Cricket career 

श्रेयस अय्यर टेस्ट मैच की शुरुआत वर्ष 2017 में ऑस्ट्रिलिया खिलाफ खेले थे उन्होंने चौथे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली के स्थान पर भारत की टेस्ट टीम में उनको शामिल किया गया था। उन्होंने चौथे टेस्ट मैच में एक फील्डर के रूप में आये और ऑस्ट्रिलिया खिलाड़ी स्टीफन ओकीफ को मात्र 8 रन पर आउट कर दिए थे।

श्रेयस अय्यर टी-20 क्रिकेट करियर | shreys Iyer T-20 Cricket career

श्रेयस अय्यर ने T-20 क्रिकेट की शुरुआत 1 नवम्बर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था लेकिन उनको पहला मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था कियोंकि उस समय भारतीय सलामी बल्लेबाज शेखरधवन और रोहित शर्मा थे। उन दोनों ने उस मैच में भारत को 53 रनो से जित दिलाई उसके बाद अगले मैच में अय्यर को अगले मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 21 गेंदों पर 23 रन बनाये थे। अय्यर ने वर्ष 2019 में भारत टीम की और से बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला T-20 अर्द्धशतक बनाया और भारत ने यह मैच 30 रनो से जीता था।

shreys Iyer T-20 Cricket career

 

श्रेयस अय्यर एकदिवसीय क्रिकेट करियर | Shreys Iyer ODI Cricket career

श्रेयस अय्यर ने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 10 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू  किया था। अय्यर ने धर्मशाला के एक कठीन पिच पर 27 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाए क्योंकि उन्हें इस मैच में कम  बनाने की वजह से भारतीय बल्लेबाजी टीम को लाइनअप का नुकसान उठाना पर था। इस से अय्यर काफी शर्मसार हुए और यह बेहतर प्रदशर्न करने के लिए दूसरे एकदिवसीय मैच में उन्होंने अगले दो मैचों में दो अर्द्धशतक बनाए हैं।

चेन्नई में खेले गए वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अय्यर को 4 नम्बर पर बैटिंग करने का मौका दिया गया। और इन्होने इस मैच में 88 गेंदों में 70 रन बनाए और भारत को 287 रनों का लक्ष्य दिया।

 

FAQ 

Q- श्रेयस अय्यर का पूरा नाम क्या है ?

Ans- श्रेयस संतोष अय्यर। 

Q- श्रेयस अय्यर की उम्र कितनी है ?

Ans- श्रेयस अय्यर की उम्र 28 वर्ष है।

Q- श्रेयस अय्यर का जन्म कब हुआ है ?

Ans- 6 दिसंबर 1994

Q- क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के करियर की शुरुआत कब हुई ?

Ans- वर्ष 2014

Q- श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में कब डेब्यू किया था ?

Ans- साल 2015 में डेब्यू किया था।

Q- श्रेयस अय्यर ने पहली बार आईपीएल किस टीम से खेले थे ?

Ans- दिल्ली कैपिटल्स टीम से खेले थे।

 

 

 

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट में 5 बल्लेबाज ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं दो पाकिस्तान के जाने कौन है दुनिया के 5 महान क्रिकेटर्स जो अपने देश के लिए कभी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिकेट के खेल में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए अत्यधिक कौशल और दृढ़ता की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में। अंतर्राष्ट्रीय मेंचो के तीनों फॉर्मेट ( टेस्ट वनडे टी20i) मैं सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पांच बल्लेबाज जो क्रिकेट इतिहास में बहुत महान है