Ravindra Jadeja Biography in Hindi | रवींद्र जडेजा जीवन परिचय

Ravindra Jadeja Biography in Hindi

रवींद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के बुध्दिमान और चतुर ऑलराउंडर खिलाड़ी है। आज हम इस आर्टिकल में Ravindra Jadeja Biography in Hindi के बारे में जानेंगे। जडेजा भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी है। ये बाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से स्पिनर गेंदबाजी करते है।

इनका पूरा नाम रवींद्र सिंह अनिरुद्धसिंह जडेजा है। जिन्हे आम तौर पर रवींद्र जडेजा के नाम से जाना जाता है। जडेजा के खुद का गुजरात में जड्डू फ़ूड फील्ड है। इनको सबसे बेहतरीन फील्डर माना जाता है। जो की विराट कोहली की कप्तानी में वर्ष 2008 में मलेशिया में विश्वकप जिताने का योगदान रवींद्र जडेजा का है। उस मैच में अंडर-19 क्रिकेट टीम के उपकप्तान भी थे।

Ravindra Jadeja Biography in Hindi

रवींद्र जडेजा की जानकारी | Ravindra Jadeja Information in Hindi 

  पूरा नाम (Full Name )  रविंद्रसिंह अनिरूद्धसिंह जडेजा
  निकनेम (Nickname )  रॉकस्टार,जादू ,सर जडेजा
  जन्म तारीख (Date of Birth )  6 दिसंबर 1988
  उम्र (Age )  35 वर्ष 
  जन्म स्थान (Birth Place )  नवागाम घेड़, जामनगर ,गुजरात इंडिया
  राष्टीयता (Nationality  भारतीय
  लम्बाई (Height )  1 .73 मीटर ,173 सेंटीमीटर
  जाती (Cast )  यदुवंशी राजपूत
  आखों का रंग (Eye Colour )  काला
  बालो का रंग (Hair colour )  काला
  पेशा (Profession )  क्रिकेटर
  कोच (Coach )  देबू मित्रा ,महेंद्र सिंह चौहान
  शादी की तारिक (Marriage date )  2016 अप्रैल
  कुल सम्पति (Total networth )  52.87 करोड़
  धर्म (Religion)  हिंदू
  वजन(Weight )  75 किलो
  जर्सी संख्या (jersey nomber)  #8 (भारत) , IPL #12
  पत्नी (Wife )  रीवा सोलंकी
  पिता का नाम (farher’s Name )  अनिरुद्धसिंह
  माता का नाम (Mother’s Name )  लता
  बहन (Sister )  नैना (बड़ी बहन )

रवींद्र जडेजा का जन्म, शिक्षा और परिवार | Ravindra Jadeja Birth Education and Family 

रवींद्र जडेजा एक भारतीय खिलाड़ी है। इनका जन्म 6 दिसम्बर 1988 में गुजरात के जामनगर जिले में एक मध्यमवर्गी घर में हुआ था। इनके पिता का नाम अनिरूद्धसिंह जडेजा और माता का नाम लता जडेजा है। और उनके एक बड़ी बहन भी है। उनके पिता पेशो से एक सरकारी आर्मी थे। उनके पिताजी को ड्यूटी करते वक्त चोट लग गई थी। तो उनके पिता को आर्मी की नौकरी छोड़नी पड़ी। उनके पिता चाहते थे की रवींद्र जडेजा एक आर्मी ऑफिसर बने लेकिन उनकी रूचि बचपन से ही क्रिकेट में थी। और जडेजा अपने पिताजी से बहुत डरते थे। 

वर्ष 2006 में जब जडेजा 17 साल के थे। तब एक दुर्घटना में उनकी माँ का निधन हो गया जिससे उनको काफी कमजोर बना दिया जडेजा उसके बाद काफी गुमसुम रहने लगे उनका मन कहीं भी नहीं लगता ना पढाई में और ना ही खेल में और उनकी माँ की जगह उनकी बहन नर्स बन गई। और उसकी बहन रवींद्र जडेजा को समझने लगी की वह अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान देना शुरू करे।

क्योंकि उनकी माँ भी यही चाहती थी की यह देश के लिए क्रिकेट खेले इसके बाद से रवींद्र जडेजा ने अपना ध्यान पूरी तरह से क्रिकेट पर लगा दिया उसी वर्ष जिस वर्ष उनकी माता का देहांत हुआ जडेजा को भी सौराष्ट्र की टीम में चुन लिया गया था।

Ravindra Jadeja Birth Education and Family 

रवींद्र जडेजा का क्रिकेट करियर | Ravindra Jadeja Cricket Career  

रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र टीम में अंडर-14 की तरफ से रवींद्र जडेजा ने अपंने पहले ही मैच में 72 रन और 4 विकेट झटकाकर अपने नाम रोशन किये और रवींद्र जडेजा के अच्छा प्रदर्शन के कारण उनको अंडर-19 इंडिया टीम में स्थान मिल गया। रवींद्र जडेजा का सबसे पहला मैच ऑस्ट्रिया के खिलाफ खेला और 4 विकेट झटका कर फाइनल मैच में पहुंचे।

और दूसरा फाइनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ बॉलिंग करके 16 रन दिए और 3 विकेट भी लिए उस समय पाकिस्तान सिर्फ 125 रन ही बना पाए थे। हालांकि यह मैच भारत नहीं जीत पाए थे लेकिन उस फाइनल मैच में मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम किये।

रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट करियर | Ravindra Jadeja Test Cricket Career 

रवींद्र जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेटकरियर में सबसे पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जडेजा ने अबतक भारतीय टीम की लिए कुल 64 टेस्ट मैच में 63वां मुकाबला खेले है। टेस्ट में ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 2658 रन बनाये है ओर गेंदबाजी में 263 विकेट अपने नाम किये है। टेस्ट में उनके नाम 3 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है।

जडेजा का सर्वाधिक स्कोर 100 रन है जो उन्होंने 4 अक्टूबर 2018 राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाये थे।  इस टेस्ट मैच में उन्होंने 132 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन की शानदार पारी खेली थी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इन्होने अभी तक टेस्ट मैच 18 बार नॉट आउट रहे है। और जडेजा ने पुरे टेस्ट मैच में अभीतक 170 चौके और 49 छक्के जड़े है, अभी तक टेस्ट में उनका सबसे अच्छा बॉलिंग प्रदशर्न इंग्लैंड के खिलाफ रहा है। 

रवींद्र जडेजा टी-20 क्रिकेट करियर| Ravindra Jadeja T20 Cricket Career

रवींद्र जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट करियर में सबसे पहला मैच 10 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जडेजा ने टी-20 क्रिकेट करियर में अभितक 64 टी-20 इंटरनेशनल मैच 457 रन बनाए है। और साथ ही 51 विकेट चटकाए है उन्होंने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 14 जून 2009 को लॉर्डस में इंग्लैंड खिलाफ जडेजा ने 25 रन बनाए थे। जिनमे उन्हें 35 गेंदों का सामना करना पड़ा था जो कि उनकी बहुत ही धीमी पारी थी।  जिनके कारण भारतीय टीम हार गए थे। इस पारी में उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया था।

जडेजा ने अभितक अंतरराष्ट्रिय टी-20 करियर में 10 बार आउट हुए है। और रवींद्र जडेजा ने टी-20 मैच में शानदार प्रदशर्न करते हुए उन्होंने 46 रनो की नाबाद पारी खेली थी इन्होने इस पारी की बदौलत एक खास उपलब्धि अपने नाम किये है। और भारत के पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान के 13 साल का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम दर्ज कर चुके है। जडेजा भारत के 6 नंबर या इससे निचे में बल्लेबाजी करते हुए टी-20 मैचों में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए थे।

Ravindra Jadeja T20 Cricket Career

रवींद्र जडेजा का वनडे क्रिकेट करियर| Ravindra Jadeja ODI Cricket Career

रवींद्र जडेजा ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में सबसे पहला मैच वर्ष 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। और अभी तक 171 मैच खेले है। इसके अलावा वनडे में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2447 रन बनाये है। और बल्लेबाजी में 189 विकेट चटकाए है। इनका सर्वाधिक स्कोर 87 रन है जो उन्होंने 5 दिसंबर 2014 को इंग्लैंड खिलाफ बनाये थे।

FAQ:

Q- रविंद्र जडेजा का जन्म कब हुआ था ?

Ans- 6 दिसंबर 1988

 Q- जडेजा का जन्म कहाँ हुआ था ? 

Ans- नवागम घेड़ भारत के गुजरात राज्य में। 

Q- भारत का सबसे महान क्रिकेटर कौन हैं ?

Ans- सचिन तेंदुलकर को अक्सर उनके महान व्यकितत्व के कारण क्रिकेट का भगवान माना जाता हैं।

Q- रविंद्र जडेजा के पिता कौन हैं ?

Ans- रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा हैं। 

Q- रविंद्र जडेजा के पास कुल कितनी पैसा हैं ?

Ans- 72.87 करोड़

Q- रविंद्र जडेजा का घर कहाँ हैं ?

Ans- गुजरात के जामनगर में एक सुंदर 4 मंजिला शाही निवास हैं। 

Q- रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम क्या है ?

Ans- रीवा सोलंकी। 

 

 

 

 

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में