PBKS Vs GT, IPL Match 2024: गुजरात ने पंजाब को तीन विकेट से हराया, तेवतिया ने खेली 36 रनों की जिताऊ पारी

PBKS Vs GT Indian Premier league 2024:

हेलो दोस्तों Cricketsp ब्लॉग में आपका स्वागत है। पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 37th मुकाबला महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया

जिसमे ऑपनिंग बल्लेबाज सैम कुरेन और प्रभसिमरन सिंह ने दोनो प्लेयर्स ने धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए अजमतुल्लाह उमरजाई के पहली ओवर में 2 रन बनाए। और 37वें मैच किंग्स एलेवेन पंजाब ने काफी खराब बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खो कर 142 रन बनाए वहीं अगर गुजरात टाइटंस की बात करे तो 19.1 ओवर 143/7 में राहुल तेवतिया ने 18 गेंदों मे 200 की स्ट्राइक रन रेट से लास्ट गेंदों मे चौका मारकर अपने टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई।

प्रभसिमरण सिंह | Prabhsimran Singh

प्रभसिमरण ऑपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों मे 166.67 की स्ट्राइक रेट से तीन छक्का और तीन चौके की मदद से 35 रन बनाकर मोहित शर्मा की घातक गेंद में सिक्स मारने की कोशिश करते हुए रिद्धिमान शाह को कैच दे बैठा और पेवेलियन लौट गए।

Sam Curran | सैम कुरेन

सैम कुरेन ने धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए 105 की स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों मे 20 रन बनाए और वह राशिद खान की गेंदों को आगे की ओर बड़ कर गेंद को खेलना चाह रहे थे लेकिन खान ने चकमा देते हुए उन्हें एल बी डब्लू ऑउट हों गए

रिले रोसौव

रिले रोसौव ने तीसरे नंबर में बल्लेबाजी करते हुए 128.57 की स्ट्राइक रेट से 7 गेंदों मे 9 रन बनाकर नूर अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए उन्हें छक्का मारने की चकमा देते हुए उन्हें एल बी डब्लू ऑउट कर दिया।

लियाम लिविंगस्टोन

यह धीमी गति से खेलते हुए 6 गेंदों मे एक भी रन को टच नही की 28.57 की स्ट्राइक रेट 7 गेंदों मे 2 रन बनाए और बड़ा शॉर्ट मारते हुए उन्होने राहुल तेवतिया ने कैच कर ली और उन्हें पेवेलियन लौट गए

Jitesh Sharma

विकेट कीपर जीतेश शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिऐ काफी समय ली लेकिन 144.44 की स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों मे 13 रन बनाए और अपनी कीमती विकेट साई किशोर ने क्लीन बोल्ड कर दिए।

Aasutosh Sharma

आशुतोष शर्मा चारहे थे की बड़े शोर्ट खेले लेकिन घातक गेंदबाजी करते हुए साई किशोर ने शॉर्ट बोल डाले जिसमें शर्म जी ने बडा शॉट खेलने के कारण यह मोहित शर्मा ने कैच आउट कर दिए। और आशुतोष शर्मा ने 40.00 की स्ट्राइक रेट से 5 गेंदों मे 2 रन बनाए।

Harshal Patel | हर्सल पटेल

हर्सल पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को काफी चकमा देते हुए इन्होंने 5 की इकॉनोमी के अनुसार 3 विकेट अपने नाम दर्ज किया है अगर बात करे गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ों की पहला विकेट कीपर विद्धिमान शाह की इन्होंने 118.18 की स्ट्राइक रेट से 11 गेंदों मे 13 रन बनाए। वही दूसरी विकेट अजमतुल्लाह उमरजाई ने 130.30 की स्ट्राइक रेट से 10 गेंदों में 13 रन फिर तीसरा विकेट शाहरुख खान ने 200 की स्ट्राइक रेट से 4 गेंदों मे 8 रन बनाकर आउट हों गए।

All Bats Man Players Run PBKS

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान सैम कुरेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिए जिसमें ऑपिंग बल्लेबाज सैम कुरेन और प्रभसिमरन सिंह दोनो प्लेयर्स ने धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए 5.3 ओवर में 52 रन की पार्टनरशिप पाडी खेली और अपनी पहली विकेट खो दी इसके बाद किंग्स के कोई विकेट रुकने का नाम नहीं ले रहे है।रिले रैशोव ने 6.6 ओवर में 9 रन बनाकर ऑउट हों गए। 63/2 विकेट चौथा विकेट सैम कुरेन ने 7.5 ओवर में 67 की पार्टशिप करते हुए अपनी विकेट खो दिए। 67/3 जीतेश शर्मा 13 रन लियाम लिविंगस्टोन 6 रन शंशाक सिंह 8 रन आशुतोष शर्मा 3 रन हरप्रीत सिंह 14 रन हरप्रीत बार 29 रन हर्सल पटेल 0 में ऑउट रबडा 1 रन 10 विकेट खो कर 142 रन बनाए।

All Bats Man Players GT Run

विद्धिमान शाह और सुभम गिल दोनो अपिनिंग बल्लेबाज 143 रन की पीछा हुए 3.4 ओवर में 25 रन बनाकर ऑउट हों गए। शुभम गिल 35 रन। साई सुदर्शन 31 रन। डेविड मिलर 4 रन।अजमतुल्लाह उमरजाई 13 रन। शारूख खान 8 रन राशिद खान 3 रन। वहीं राहुल तेवतिया ने 200 की स्ट्राइक रन रेट से 18 गेंदों मे 36 रन बनाकर नोट ऑउट रह गए और चौका मारकर 146 रन बनाकर जीत गए।

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट में 5 बल्लेबाज ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं दो पाकिस्तान के जाने कौन है दुनिया के 5 महान क्रिकेटर्स जो अपने देश के लिए कभी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिकेट के खेल में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए अत्यधिक कौशल और दृढ़ता की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में। अंतर्राष्ट्रीय मेंचो के तीनों फॉर्मेट ( टेस्ट वनडे टी20i) मैं सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पांच बल्लेबाज जो क्रिकेट इतिहास में बहुत महान है