Jasprit Bumrah Biography in Hindi | जसप्रीत बुमराह जीवन परिचय

Jasprit Bumrah Biography in Hindi

जसप्रीत बुमराह एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं। जो घातक बॉलिंग के लिए पुरे विश्व में जाने जाते हैं। आप सभी जानते हैं। की जसप्रीत बुमराह दुनिया का सबसे अच्छा गेंदबाजों में से एक हैं। जसप्रीत बुमराह अपनी बॉलिंग के एक्शन के चलते उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में अहम भूमिका निभाई हैं जिसके चलते इन्हे दुनिया का दूसरा सबसे योरकर गेंदबाजी करते हैं। 

और बैट्समेन को काफी चक्मा खिलते है। अच्छे गेंदबाज होने के कारण इन्हे आखरी ओवर गेंद कराने के लिए जसप्रीत बुमराह को रोक दिया जाता है। क्योंकि सभी को पता हैं की आखरी ओवर अगर कोई अच्छा डाल सकता है। तो सबसे ऊपर नाम आता हैं जसप्रीत बुमराह की आता हैं। ये राईट-आर्म-फ़ास्ट मेडियम बॉलर है। जो की सटीक योरकर मारने में आगे रहते है।

Jasprit Bumrah Biography in Hindi 

जसप्रीत बुमराह की खास परिचय

  वास्तविक नाम (Real Name )  जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह
   उप नाम जेबी
  व्यवसाय  भारतीय क्रिकेटर
  जन्म तिथि  6 दिसंबर 1993
  जन्म स्थान  अहमदाबाद ,गुजरात ,भारत
  धर्म  सिख
  जाती  पंजाबी
  आयु  30 वर्ष
  रोल  बॉलर
  बॉलिंग स्टाइल  राईट आर्म फ़ास्ट मेडियम ,योर्क
  नेट वर्थ  53.67 करोड़ लगभग
  राष्ट्रियता  भारतीय
  गृह  नगर  अहमदाबाद, गुजरात ,भारत
  जर्सी  # 93
  लम्बाई  175 सेंटीमीटर ,1.75 मिटर ,फिट 5.9
  बालो का रंग  काला
  आँखों का रंग  काला
  कोच  किशोर त्रिवेदी

 

जसप्रीत बुमराह का जन्म और शिक्षा | Jasprit Bumrah Birth and Education  

जसप्रीत बुमराह एक होनहार भारतीय खिलाड़ी है। जिनका जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ था और इनका पिता का नाम जशबीर सिंह और माता दलजीत बुमराह जब ये 5 साल के थे। तब उनका पिता का हेपिटाईटिस बी के कारण उनकी मृत्यु हो गया था। उनके पिताजी एक बिजनेसमैन थे जो की एक फैक्ट्री थे। और उनका माता एक शिक्षिका थी जो हाई स्कूल हमदाबाद की प्रिंसिपल थी। उनकी एक लोती बहन भी है जिंनका नाम जुहिका है। जसप्रीत बुमराह को बचपन से ही एक क्रिकेटर बनने का शौक था और उनको क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने शौक रहा है। 

जसप्रीत बुमराह की प्रारंभिक शिक्षा उस स्कूल से ही था। जंहा उनकी माँ प्रिंसिपल थी। फिर भी वे पढ़ाई के बजाय क्रिकेट सीखना ज्यादा पसंद करता था। जब बुमराह 12 साल के हुए तो वे समझने लगे की उनका यह क्रिकेटिंग जनून एक सपना है। न की एक शौक़। इसीलिए वे अपनी बॉलिंग को लेकर गंभीर हो चुके थे। दिन रात घर पड़ोस स्कूल क्लब और सड़क गल्ली और मोहल्ले जंहा भी उन्हें थोड़ा सा भी जगह मिलता वही वे बैग से अपना बॉल निकाल कर खेलना शुरू कर देते थे। जब अगर बुमराह को खेल नहीं मिलने से वे बॉल को लेकर दिवार या जमीन पर टकराते थे या भी स्टाम्प में बॉल फैकते थे। 

जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर | Jasprit Cricket Career  

जसप्रीत बुमराह गुजरात के लिए साल 2013 में विदर्भ के खिलाफ करियर का सबसे पहला मैच अंडर-19 गुजरात टीम की ओर  से खेला और यह पहला मैच ही विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए Bumrah ने 7 विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ डाली और इस मैच में बॉलिंग कर के सभी दर्शाकों को हैरान कर दिए थे। इस अंडर -19 ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।

फिर इन्होने आगे चल कर दूसरा मैच Syed  Mushtaq Ali Trophy में खेलते हुए बहुत ही अच्छे प्रदर्शन के कारन भारत के कोच John Right की नजर उनके बॉलिंग की स्टाइल पर पड़ी और उन्हें जसप्रीत बुमराह की गेंद बाजी बहुत ज्यादा पसंद आयी और 2013 में John Right ने इंडिया में खेले जाने वाले पॉपुलर टूर्नामेंट IPL के अन्दर उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम में खिलने का निर्णय लिया और उन्हें मुंबई इंडियंस टीम में शामिल किया गया। और यही से जसप्रीत बुमराह की क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई।

जसप्रीत बुमराह का एकदिवसीय क्रिकेट करियर | Jasprit Bumrah ODI Cricket career 

जसप्रीत बुमराह ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी इन्होने ने अभी तक 68 मैच ODI खेल चुके हैं जिनमे से इसकी औसत गेंद बजी 25.33 है। जसप्रीत बुमराह ने  अभीतक एकदिवसीय क्रिकेट करियर में 110 विकेट ले चुके है। और इनका हाईएस्ट रन स्कोर 33 है।  बुमराह ने एक बार 5 विकेट ले चुके हैं।

उनका सर्वक्षेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 5 विकेट पर 27 रन है। जो उन्होंने 27 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ विकेट लिए थे। बुमराह का बल्लेबाजी अगर देखा जाये तो उन्होंने अभी तक 68 मेचो की 23 पारियों में 33 रन बनाये है। बुमराह अपने एकदिवसीय करियर में 10 बार नॉट आउट रहे हैं। इन्होने ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 2 चौके और एक छक्का लगाया है।

Jasprit Bumrah ODI Cricket career

FAQ:

 

Q- जसप्रीत बुमराह का जन्म कब हुआ था?

Ans- जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को हुआ था। 

Q- जसप्रीत बुमराह का जन्म कहाँ हुआ था?

Ans- जसप्रीत बुमराह का जन्म अहमदाबाद गुजरात में हुआ था। 

Q- जसप्रीत बुमराह का धर्म क्या है?

Ans- जसप्रीत बुमराह सिख धर्म का है का है। 

Q- जसप्रीत बुमराह की पत्नी का नाम क्या है?

Ans- संजना गणेशन है। 

Q- जसप्रीत बुमराह की हाईएस्ट स्पीड कितनी है?

Ans- 153.2 Km/h  है। 

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में