Karun Nair Biography in Hindi (Update) 2024, Age, Height, Family, Networth | करुण नायर का जीवन परिचय

Karun Nair Biography in Hindi

भारतीय टीम के उभरता हुआ एक ऐसा सितारा हैं जो सभी गेंदबाजो को छक्का छुड़ा देते हैं। दोस्तों हम उस खिलाड़ी की बात करते हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करके तीसरा शतक लगा कर स्टेडियम के अन्दर सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को अपनी बल्ले की कारनामा के कारण अपनी ओर आकर्षित किया हम बात कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी Karun Nair Biography in Hindi की

कुछ भारतीय खिलाड़ी ने 19 फरवरी 1993 में मुंबई के पिच में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट मैच में बल्लेबाजी करते हुए बिनोद कांबली ने 224 रन बनाए थे। इससे पहले 12 मार्च 1965 को दिलीप सरदेसाई ने मुंबई के स्टेडियम मे न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद पारी खेलते हुए 200 रन बनाए थे। पर सभी महान बल्लेबाज खिलाड़ियों का रिकार्ड तोड़ते हुए इन्होंने मोहाली स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 303 रन बनाए हैं। और यह विश्व का सबसे पहला खिलाड़ी बन गए हैं। इस खिलाड़ी का तारीफ भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सेवाग और बीजेपी पार्टी के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी जमकर तारीफ की है।

Karun Nair Biography

Karun Nair Biography in Hindi | करुण नायर का जीवन परिचय 

 वास्तविक नाम करुण कलाधरन नायर
 उपनाम करुण
 जन्म की तारीख 6 दिसंबर 1991
 जन्म दिन शुक्रवार
 जन्म स्थान जोधपुर, राजस्थान, भारत
 आयु (2024 के अनुसार) 33 वर्ष
 गृहनगर बैंगलोर, कर्णाटक, भारत
 राष्ट्रीयता भारतीय
 ऊंचाई 5’6″ फ़ीट इंच, 168 सेमी, 1.68 मीटर
 वजन (लगभग) 67 किo ग्राo, 148 पाउंड
 शारीरिक माप सीना: 38 इंच, कमर: 31 इंच, बाइसेप्स: 12 इंच
 आँखों का रंग गहरे भूरे रंग
 बालों का रंग काला
 विद्यालय ज्ञात नही
 शैक्षिक योग्यता ज्ञात नही
 पेशा क्रिकेटर
 मैदान पर प्रकृति शांत
 बल्लेबाजी शैली दाएँ हाथ के बल्लेबाज
 गेंदबाजी शैली दाहिने हाथ का ऑफब्रेक
 कोच/संरक्षक बी शिवानंद
 जर्सी संख्या #69 (भारत)
 पसंदीदा शॉट भीतर से बाहर
 घरेलु/राज्य टीम राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कर्णाटक, साउथ जोन, दिल्ली डेयरडेविल्स,
 राशि चिन्ह धनुराशि
 धर्म हिन्दू धर्म
 शौक फिल्म देखना
 पसंदीदा मूवी चक दे इंडिया
 पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 
 वैवाहिक स्थिति अविवाहित
 अफेयर्स/गर्लफ्रेंड्स ज्ञात नही
 कुल संपत्ति $8 Million, (Rs 60 crores) (approx)

Karun Nair Birth and Family | करुण नायर का जन्म और परिवार

भारतीय खिलाड़ी करुण नायर का जन्म राजस्थान राज्य के जोधपुर में 6 दिसंबर 1991 में हुआ़ था। इनकी परिवार की बात किया जाए तो करुण नायर के पिताजी का नाम कलाधरण हैं जो की पेशो से एक मैंकेनिकल इंजीनियरिंग हैं। यह अपनें देश के लिए यांत्रिक में जानें का पार्ट्स की तैयारी करते थे। इनके माता का नाम प्रेमा नायर है। जो पेशे से एक स्कूल टीचर है यह करुण के जन्म के समय जोधपुर में काम करता था। उसके बाद फिर वह बैंगलोर चले गए जहां यह एम चिन्नास्वामी मैदान में चिडकाव स्टीडियम में अपना प्रैक्टिस शुरू की

Karun Nair Birth and Family

 पिता कलाधरन नायर
 माता प्रेमा नायर (स्कूल टीचर)
 भाई ज्ञात नही
 बहन ज्ञात नही

Karun Nair Education | करुण नायर का शिक्षा

करुण नायर की शिक्षा की बात किया जाए तो यह अपनी प्रारम्भिक शिक्षा चिन्यमय स्कूल से की हैं। जो की यह बंगलोर में हैं। और आगे की शिक्षा के लिऐ फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल बंगलोर से की है। यह पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट में काफी ध्यान देते थे। जो की यह बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर चुका था।

Karun Nair Domestic Cricket Career | करुण नायर का घरेलु क्रिकेट करियर 

कर्नाटक के इतिहास में एक दुसरा बल्लेबाज उभर कर आए हैं जो की अपनी करियर की प्रारंभिक घरेलू टीम कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए लिस्ट ए में प्रदापन किया इनका लिस्ट ए की बात करे तो यह 90 मैचों में शामिल होकर 82 पाड़ियों में बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक और 12 अर्धशतक को मिलाकर 30.71 की आौसत से 2119 रन  बनाए हैं।

Karun Nair Domestic Cricket Career

Read More: Travis Head Biography in Hindi | ट्रैविस हेड का जीवन परिचय 

Karun Nair ODI Cricket Career | करुण नायर का एकदिवसीय क्रिकेट करियर

करुण नायर की एकदिवसीय करियर की बात करे तो यह सबसे पहले अपना एकदिवसीय क्रिकेट मैच जिम्बावे के खिलाफ 26 नवंबर 2016 में डेब्यू किया था। यह अब तक  सिर्फ 2 ही वनडे मैच खेलें हैं। अगर इनका स्ट्राइक रेट की बात करे तो 23.91 की दर से और 52.33 की औसत से कुल 46 रन बनाए हैं। और जिम्बावे के खिलाफ पहला मैच में 39 रन जड़े है इनका हाईस्कोर वनडे में 39 का ही हैं।

Karun Nair ODI Cricket Career

Karun Nair Test Cricket Career | करुण नायर का टेस्ट क्रिकेट करियर 

यह अपनें टेस्ट क्रिकेट करियर में सबसे पहला मैच 26 नवंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था हालांकि करुण नायर पहला मैच में कुछ खास प्रर्दशन नही कर सके इस सीरिज के पहला मैच में नायर ने पहला ही गेंद में रन ऑउट हों गए और दूसरा पारी में इन्हे बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सखा लेकिन इसी सीरिज के दुसरे मैच में नायर ने 300 रन की शानदार पारी खेलकर सीरिज चैंपियन बन गए। यह अब तक कूल 6 टेस्ट मैच खेलें है। इनका स्ट्राइक रेट की बात करे तो यह 6 मैचों में कुल 374 रन बनाए हैं और इनका स्ट्राइक रेट 73.91 और औसत 62.33 की हैं तथा टेस्ट में हाईस्कोर 303 रन की हैं।

Karun Nair Test Cricket Career

FAQ –

Q – करुण नायर कौन है ?

Ans – करुण नायर एक भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी है।

Q – करुण नायर का जन्म कब हुआ है ?

Ans – करुण नायर का जन्म 6 दिसंबर 1991 को हुआ है।

Q – करुण नायर का जन्म कहाँ हुआ है ?

Ans – इनका जन्म राजस्थान, जोधपुर में हुआ है।

Conclusion – निष्कर्ष 

आशा करते है की आप को यह लेख करुण नायर का जीवन परिचय (Karun Nair Biography in Hindi) अच्छा लगा होगा,आप हमारे ब्लॉग में अन्य प्रसिद्ध क्रिकेटर की बायोग्राफी और क्रिकेट से जुड़ी खबरों की जानकारी प्राप्त कर सकते है,और अपने दोस्तों में शेयर कर सकते है हमारे ब्लॉग में बने रहने और प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में