Shaheen Shah Afridi Biography in Hindi | शाहीन शाह अफरीदी का जीवन परिचय

Shaheen Shah Afridi Biography in Hindi

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पाकिस्तान के एक ऐसे  युवा तेज गेंदबाज के बारे में जो पुरे क्रिक्रेट के सुपर स्टार बल्लेबाज़ों को कम गेंदों में ही ऑउट कर देते है। यह पाकिस्तान के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी में से एक है। इन्होने अपने देश के लिए काफी शानदार गेंदबाज़ी करते हैं। इन्होने कम समय में ही 51वें वनडे मैच में सबसे तेजी के साथ 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए।

इन्होने दूसरे देश के सीनियर जैसे गेंदबाजो को पीछे छोड़ दिए मिचेल स्टार्क 52वें वनडे मैच में 100 विकेट पुरा किया था। और मुस्तफिजुल रहमान ने 54वें वनडे मैच में 100 विकेट पुरा किया था। इन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी के कारण सबका रिकार्ड तोड़कर पुरे क्रिक्रेट की दुनिया में तीसरा गेंदबाज बन गए। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के Shaheen Shah Afridi Biography in Hindi के बारे में। 

Shaheen Shah Afridi Biography in Hindi

Shaheen Shah Afridi Biography | शाहीन शाह अफरीदी का जीवन परिचय 

  पूरा नाम  शाहीन शाह अफरीदी
  उपनाम  ईगल
  जन्म  6 अप्रैल 2000
  जन्म स्थान  लंडी कोटला, खैबर पख्तुनख्वा, पाकिस्तान
  आयु (2023 तक)  23 वर्ष
  जन्म दिन  6 अप्रैल (गुरुवार)
  पेशा  क्रिकेटर (गेदबाज)
  राष्ट्रीयता  पाकिस्तान
  भूमिका  गेदबाज
  ऊंचाई  सेंटीमीटर-199, मीटर-1.99, फीट इंच- 6’5”
  आंखों का रंग  काला
  बालों का रंग  भूरा
  बल्लेबाजी शैली  बाएं हाथ से
  गेंदबाजी शैली  बाया हाथ तेज माध्यम
  कोच/संरक्षक  रियाज अफरीदी
  जर्सी संख्या  #40 (पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम)
  राशि चक्र चिन्ह  एआरआईएस
  धर्म  इस्लाम
  वैवाहिक स्थिति  विवाहित
  कुल संपत्ति  58 करोड़ (लगभग)

Shaheen Shah Afridi Early Life | शाइन शाह अफरीदी की प्रारंभिक जीवन

Shaheen Shah Afridi Biography in Hindi ने अभी क्रिकेट की दुनिया में काफी चर्चा में बने है अगर इनकी प्रारंभिक जीवन की बात करे तो यह पाकिस्तान के खैबर जिले के एक कस्बे लांडी कोटल में जन्म हुआ था। इनकी प्रारंभिक जीवन इतनी खास नही था क्योंकि शाहीन शाह अफरीदी 7 भाई में सबसे छोटा भाई था इनका घर में सबसे बड़ा भाई 2004 में पाकिस्तान के लिए टैस्ट मैच खेला करता था और यह भी अपने दम पर अपने देश के लिए बहुत मैच जीतने का काम किया है।

उसी प्रकार शाहीन  शाह अफरीदी ने बच्चन से ही अपने बड़े भाई का क्रिकेट खेल को देखकर काफी क्रिक्रेट के प्रति जागरूक होने लगा। और इनका भाई चाहते थे कि शाहीन एक बल्लेबाज बने। लेकिन इनकी लंबाई के कारण इन्हें क्रिकेट के पूर्व क्रिकेटर सब बोलने लगा की तुम एक पाकिस्तान देश के लिए तेज रफ्तार गेंदबाज बनोगें और वह गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान का उभरता हुआ चिराग निकल कर सामने जाहिर हुआ।

Shaheen Shah Afridi Early Life

डेविड मिलर का जीवन परिचय के बारे में पढ़े:

Shaheen Shah Afridi Family and Education | शाइन शाह अफरीदी परिवार और शिक्षा

Shaheen Shah Afridi Biography in Hindi के बारे में जानेंगे ये बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है शाहीन शाह अफरीदी अपने परिवार के सबसे ज्यादा प्यारा भाई और बेटा था। अफरीदी कुल 7 भाई से है इनका बड़ा भाई का नाम रियाज अफरीदी है। जो 15 साल के बड़े है। इनके पिताजी का नाम आयाज खान तथा शाहीन अफरीदी की पत्नी का नाम अंशा अफरीदी है। जो की पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा के बारे में जैसे जानेंगे वैसी ही अपडेट कर दिया जायेगा।

Shaheen Shah Afridi Family and Education

  पिता  अयाज खान
  माता  ज्ञात नही
  भाई  रियाज अफरीदी और 5 अन्य
  बहन  नही
  पत्नी   अंशा (पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी) 
  शादी की तारीख  3 फरवरी 2023

Shaheen Shah Afridi Brith | शाइन शाह अफरीदी का जन्म

शाहीन शाह अफरीदी का जन्म पाकिस्तान देश के लैंडी कोटला खैबर पख्तूनख्वा में 06 अप्रैल 2000 में दिन गुरुवार को जन्म हुआ़ था।

Shaheen Shah Afridi Cricket Career | शाहीन शाह अफरीदी का क्रिकेट करियर 

पाकिस्तान के तेज गेदबाज Shaheen Shah Afridi Biography in Hindi की अगर करियर की बात करे तो यह। पूर्व क्रिकेटर अफरीदी की ही बेटी से शादी की ओर इनके बड़े भाई भी पूर्व क्रिकेटर बल्लेबाज रह चुके है 7 भाईयों में से सबसे छोटा यही हैं जो की इनके पापा एक सरकारी कर्मचारी रिटायरमैन हैं। और मम्मी एक गृहणी है। इनकी प्रारंभिक क्रिकेट कैरियर इनके बड़े भाई रियाज अफरीदी ने इन्हे टेनिस गेंद खेलने के लिए मना किया और शाहीन अफरीदी को ऑस्ट्रेलिया के दौड़े 2015 में अंडर-16 के दौड़े में खेलने भेजा और शाहीन ने 2 मैच में एक जीत दिलाई अपने गेंदबाज़ी के कारण ACC अंडर-19 एशिया कप के लिए चुने गए और सिंगापुर के खिलाफ खेलकर अपनी बहादुरी और तेज गेंदबाजी करके सिंगापुर को 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया

और अपनी टीम पाकिस्तान को 9 विकेट से जीत दर्ज़ करवाएं 2017-18 में यह सबसे बड़ा करनामा दिखाया है की क्वैड ए आजम ट्राफी मैच में 26 सितंबर 2017 को तेज गेंदबाजी के कारण वह 39 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए और उन्हे पूर्व क्रिकेटरों के द्वारा उन्हे सर्वेश्रेष्ठ बनाया। इनकी तेज गेंदबाजी के कारण और काफी शानदार क्षेत्र संरक्षण के कारण इन्हें विश्व कप के लिए 2018 में खेलने का मौका मिला। और विश्व कप का पुरा मैच में 12 विकेट अपने नाम दर्ज किया। और पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी बन गए। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् आईसीसी के पढ़ाकरी ने इन्हे उभरता हुआ सितारे का दर्जा दिया।

Shaheen Shah Afridi Cricket Career

शाहीन शाह अफरीदी के बारे में और पढ़े:

Shaheen Shah Afridi T-20 Cricket Career | शाहीन शाह अफरीदी का टी-20 क्रिक्रेट करियर।

Shaheen Shah Afridi Biography in Hindi ने अपना पहला T-20 मैच 23 फरवरी 2018 को डेब्यूट किया था। पहला मैच 3 अप्रेल 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी कैरियर की शुरूआत किया। शाहीन ने पाकिस्तान देश के अपना खेल PSL में मुल्तान सुलटांस के खिलाफ लाहौर टीम के साथ 4 रन देकर 5 विकेट अपने नाम दर्ज किया और लाहौर ने 6 विकेट से जीत दर्ज़ किए। इसी PSL मैच का कारनामा के कारण इन्हें 25 अप्रैल 2018 में ब्लूचिस्तान के लिए लिस्ट A में अपना नाम दर्ज़ किए। 20 सितम्बर 2020 को टी-20 ब्लास्ट में अपनी पुष्टि की ओर यह 6 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम दर्ज़ किया था 2 अक्टूबर 2020- 21 को अपने 4 ओवरों में 20 रन देकर 5 विकेट अपने नाम दर्ज किए तीन T-20 मैचों में दूसरी बार ऐसा कारनामा किया।

Shaheen Shah Afridi T-20 Cricket Career

FAQ:

Q- शाहीन अफ़रीदी कौन है?

Ans-  शाहीन अफरीदी एक पाकिस्तानी क्रिकेटर है।

Q- शाहीन अफरीदी का पूरा नाम क्या है?

Ans- इनका पूरा नाम शाहीन शाह अफरीदी है।

Q- शाहीन अफरीदी का जन्म कब हुआ है?

Ans- शाहीन अफरीदी का जन्म 6 अप्रैल 2000 में हुआ है।

Q- शाहीन अफरीदी के पिताजी का क्या नाम है?

Ans- शाहीन अफरीदी के पिताजी का नाम अयाज खान है।

Q- शाहिद अफरीदी कितने भाई बहन से है?

Ans- शहीन अफ़रीदी सात भाई से है और बहन कोई भी नहीं है।

Q- शाहीन शाह अफरीदी के ससुर कौन है?

Ans- शाहीन शाह अफरीदी के ससुर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी है।

Q- शाहीन शाह अफरीदी की उम्र कितनी है?

Ans- शाहीन शाह अफरीदी 2023 के अनुसार 23 वर्ष के हो गए है।

Q- शाहीन शाह अफरीदी की पत्नी का क्या नाम है?

Ans- शाहीन शाह अफरीदी की पत्नी का नाम अंशा है।

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट में 5 बल्लेबाज ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं दो पाकिस्तान के जाने कौन है दुनिया के 5 महान क्रिकेटर्स जो अपने देश के लिए कभी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिकेट के खेल में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए अत्यधिक कौशल और दृढ़ता की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में। अंतर्राष्ट्रीय मेंचो के तीनों फॉर्मेट ( टेस्ट वनडे टी20i) मैं सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पांच बल्लेबाज जो क्रिकेट इतिहास में बहुत महान है