David Miller Biography in Hindi | डेविड मिलर का जीवन परिचय

David Miller Biography in Hindi 

हेलो दोस्तों आज हम ऐसे विदेशी खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे है जो की पुरे विश्व में तहलका मचा के रखा है जो की आईपीएल से लेकर टी-20 ,टेस्ट ,अंतराष्ट्रीय में भी हम बात कर रहे है डेविड मिलर की। 

David Miller Biography in Hindi 

डेविड मिलर का जन्म और जीवन परिचय | David Miller Birth and Biography  

डेविड मिलर का जन्म 10 जून 1989 को साउथ अफ्रीका देश के पीटरमैरिटसबग राज्य के नेटाल जिला में हुआ था।  मिलर का पूरा नाम डेविड एंड्रयू मिलर है इनका पिता का नाम एंड्रयू मिलर,डेविड मिलर की एक भाई और बहन बी है। बहन का नाम जेसिका और भाई का नाम ओलीवियर मिलर है। डेविड मिलर साउथ अफ्रीका टीम के सबसे पॉवरफुल और सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाजो में से एक है।

ये एक ऐसे परिवार में पले बढ़े है,और इनका पिता क्रिकेट क्लब स्तर में काम करते थे है। इनका सबसे पहला कोच जेसन गिलेस्पी है डेविड मिलर को बचपन से ही खेल में काफी रूचि रखता था डेविड मिलर सबसे पहला खेल बटमेंटल खेला करता था पर उनको एक दिन उनके पिता अपने साथ लेकर स्टेडियम गया स्टेडियम में जाकर उनको काफी क्रिकेट खेल पसंद आई उसके बाद बेटमेंटल को छोड़ कर क्रिकेट में मेहनत करने लगा उनके मेहनत को देखते हुए उनका पिता काफी खुश हुए और उनके पिता भी उनके साथ क्रिकेट खेल कर सिखाने लगा। 

David Miller Birth and  Biography

 

  पूरा नाम  डेविड मिलर एंड्रयू
  उपनाम  कीलर मिलर
  भाई का नाम  ओलीवियर एंड्रयू
  बहन की नाम  जेसिका  एंड्रयू
  जन्म  10 जून 1989
  टीम  साउथ अफ्रीका
  उम्र  34 वर्ष
  जन्म स्थान   साउथ अफ्रीका देश के पीटरमैरिटसबग राज्य के नेटाल जिला में
  कॉलेज  मरिटजबर्ग कॉलेज , पीटरमैरिटसबग में
  धर्म  क्रिस्चियन (ईशा मशीहा पिता परमेश्वर )
  पिता का नम  एंड्रयू मिलर,डेविड मिलर
  पत्नी  सराह जॉय मिलर
  उचाई  5 फीट 10 इंच
  जर्सी नम्बर  #10
  राष्ट्रीय  साउथ अफ्रीका

 

 डेविड मिलर की शिक्षा | David Miller Education

डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका पीटरमैरिटसबग नेटाल शहर की स्कूल से अपनी शिक्षा 9 वीं कक्षा तक प्राप्त की कियोंकि ज्यादा शिक्षा इसीलिए प्राप्त नहीं कर पाई कियोंकि उनको क्रिकेट खेलना काफी पसंद आ गई

डेविड मिलर का क्रिकेट करियर | David Miller Cricket Career

डेविड मिलर एक साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी है जिन्होंने कम समय में आकर अपना नाम बहुत ही रोशन किया है आज कल सभी देशवाशियो के क्रिकेट खेल से जुड़े हुए और फैन जानते है कियोंकि ये क्रिकेटके  साथ- साथ प्रचार के रूप में भी काम करते है इसीलिए इनको सभी फैन जानते है और आईपीएल में जब बैटिंग करते है तो सभी गेंदबाजों का छक्के छुड़ा देते है। 

David Miller Cricket Career

डेविड मिलर का घरेलू ,अंतराष्ट्रिय क्रिकेट करियर | David Miller Domestic and International Cricket Career

जब डेविड मिलर ने अपने घरेलू मैच 2007 में डॉल्फिन के तरफ से खेल रहे तो 8 मैच खेले थे लेकिन ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। जब 2010 में बांग्लादेश A टीम के खिलाफ खेलने गए उसी साल में साउथ अफ्रीका में टीम A में सिलेक्शन हुआ था ये उसी सीरज में काफी रन बनाकर अपना नाम रोशन किया और डेविड मिलर ने दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।  इस अच्छे प्रदर्शन करने का फायदा यह हुआ की डेविड मिलर को राष्ट्रीय टीम में शामिल हो गया।

डेविड मिलर ने 20 मई 2010 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टी-20 मैच डेब्यू किया था और इस मैच को जितने के लिए 6 रन की जरुरत थी और 1 गेंद मात्र था तो डेविड मिलर ने लास्ट बॉल को six मारकर अपने टीम को जित दिलाई। उसी साल जिंम्बावे के खिलाफ अपने O D I  मैच में डेब्यू किया था।  और शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को एक शानदार स्कोर तक पहुंचाया था। श्रीलंका के खिलाफ एक टी-20 मैच में 35 गेंदों में शतक लगाकर अपना नाम रोशन किया।  डेविड मिलर ने 2010 में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण उनको 2011 में विश्व वर्ल्ड कप खेलने में शामिल हुआ

 FAQ

 Q-डेविड मिलर कहा का खिलाड़ी है 

Ans- साउथ अफ्रीका। 

Q- डेविड मिलर का पत्नी का क्या नाम है?

Ans-पत्नी माया। 

Q-डेविड मिलर कितने रुपया का मालिक है? 

Ans- 83 करोड़। 

Q- डेविड मिलर किसके तरफ से आईपीएल क्रिकेट खेलते है?

Ans-गुजरात के तरफ से ओप्पनिंग करते है।

 

 

 

 

 

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट में 5 बल्लेबाज ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं दो पाकिस्तान के जाने कौन है दुनिया के 5 महान क्रिकेटर्स जो अपने देश के लिए कभी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिकेट के खेल में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए अत्यधिक कौशल और दृढ़ता की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में। अंतर्राष्ट्रीय मेंचो के तीनों फॉर्मेट ( टेस्ट वनडे टी20i) मैं सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पांच बल्लेबाज जो क्रिकेट इतिहास में बहुत महान है