Travis Head Biography in Hindi | ट्रैविस हेड का जीवन परिचय

Table of Contents

Travis Head Biography in Hindi 

हेलो दोस्तों Cricketsp में आपका स्वागत है, इस लेख में हम एक ऐसे शानदार खिलाड़ी के बारे में चर्चा करेंगे। यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मध्य क्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाज है, जो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एक बहुत अनुभवी मिडल आर्डर बल्लेबाज है,

जिन्होंने अपने दम पर 2023 का विश्व वर्ल्ड कप भारतीय टीम को काफी अच्छी तरह से चख्मा देते हुई सभी भारतीय गेंदबाजों का होश उड़ा कर अपने देश ऑस्ट्रेलिया को चैम्पियन बनाने का काम किया है, हम बात कर रहे हैं। Travis Head Biography in Hindi के बारे में जो पुरे विश्व में अपना नाम दर्ज किया है। इस लेख में हमने उनके जीवनी (Travis Head Biography in Hindi) के बारे में दर्शाया है।

Travis Head Biography

Travis Head Biography | ट्रैविस हेड का जीवन परिचय

 वास्तविक नाम  ट्रैविस माइकल हेड 
 उपनाम  ट्रैविस 
 जन्म की तारीख  29 दिसंबर 1993 
 आयु (2023 के अनुसार) 30 वर्ष 
 जन्म दिन  29 दिसंबर 
 जन्म स्थान  एडिलेड, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया 
 राष्ट्रीयता  ऑस्ट्रेलियन 
 गृहनगर  एडिलेड, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया 
 पेशा  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (बल्लेबाज)
 ऊंचाई  5’8″ फीट इंच 
 वजन  75 किग्रा 
 शारीरिक माप  सीना-40 इंच, कमर-32 इंच, बाइसेप्स-13 इंच 
 आँखों का रंग  भूरा 
 बालों का रंग  काला 
 विद्यालय  ज्ञात नहीं 
 शैक्षिक योग्यता  ज्ञात नहीं 
 कोच/संरक्षक  डैरेन बेरी 
 मैदान पर प्रकृति  आक्रामक 
 जर्सी संख्या  #62 (ऑस्ट्रेलिया), #43 (आईपीएल) 
 घरेलू/राज्य टीम  ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड स्ट्राइकर्स, ऑस्ट्रेलिया अंडर-19, साउथ ऑस्ट्रेलिया, साउथ ऑस्ट्रेलिया सेकंड XI, साउथ ऑस्ट्रेलिया अंडर-23, क्रिकेट क्लब यंग क्रिकेटर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 
 के खिलाफ खेलना पसंद करते  भारत और इंग्लैंड 
 पसंदीदा शॉट  स्विच हिट 
 राशि चिन्ह  मकर 
 धर्म  ईसाई 
 शौक  फुटबॉल खेलना, गोल्फ खेलना, मछली पकड़ना 
 पसंदीदा खाना  बर्गर 
 वैवाहिक स्थिति  विवाहित 
 पसंदीदा क्रिकेटर  बल्लेबाज: एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग, गेंदबाज: मिशेल जॉनसन 
 कुल संपत्ति  25 करोड़ 

Travis Head Brith and Family | ट्रैविस हेड का जन्म और परिवार

Travis Head Biography in Hindi: ट्रैविस हेड का जन्म 29 दिसम्बर 1993 को एडिलेड, दक्षिण ऑस्ट्रेलिआ में हुआ था। इनका पिताजी का नाम साइमन हेड है जो की यह भी ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर खिलाड़ी रह चुके है, यह अपने देश ऑस्ट्रेलिया टीम के तरफ से क्रिकेट खेलते थे, माता का नाम ‘ ऐन हेड हैं। और यह ईसाई धर्म से विलॉम करते हैं।

Travis Head Brith and Family

 पिता  साइमन हेड (Simon Head)
 माता  ऐन हेड (Ann Head)
 भाई  रयान हेड (Ryan Head)
 बहन  चेल्सिया हेड (Chelsea Head
 पत्नी  जेसिका डेविस  (Jessica Davies)
 बेटी   मिल्ला पाइगे हेड (Milla Paige Head)

Travis Head Education and Early Life | ट्रैविस हेड का प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा

ट्रैविस हेड ने प्रारम्भिक जीवन से ही क्रिकेट के प्रति काफी शौक रखते थे। यह अपने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलते थे और यह पढ़ाई के दौरान से ही क्रिकेट को अपने करियर समझने लगा और यह अपने स्कूल के टीम की तरफ से 2012 में अपना करियर का सबसे पहला मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स के रुप में बिगबिश लिग में खेलें गए मैच में इसकी शानदार बल्लेबाज़ी करने के कारण इन्हें राष्ट्रीय के प्रति खेलने का मौका मिला। और यह पहला मैच अपने देश की टीम के तरफ से 2015 में अपना अभ्यास मैच खेलने लगा।

इसकी शानदार अभ्यास देख कर इन्हे 2016 मे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला डेब्यू किया जिसमें यह 4 रन बनाकर ऑउट हों गए। यह अपने स्कूल के तरफ से फुटबॉल में भी काफी शौक रखते है। इन्होने बचपन से ही फुटबॉल खिलाड़ी बनना चाहते थे लेकिन अपने पिताजी की सपना को पुरा करने के लिए क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी मोड़ ली। अभी इनका पुरा शिक्षा के बारे में ज्ञात नही हैं। बाद में इसी आर्टिकल में जानकारी होने पर अपलोड कर देगें।

Also Read: Kane Williamson Biography in Hindi | केन विलियमसन का जीवन परिचय

Travis Head Test Cricket Career | ट्रैविस हेड का टेस्ट क्रिकेट करियर 

ट्रैविस हेड ने अपने करियर का सबसे पहला मैच 07 अक्टूबर 2018 को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला डेब्यू किया था। इन्होने ऑस्ट्रेलिया टीम के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए यह 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं। यह अब तक अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 42 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 2904 रन बनाए हैं। जिसमे से यह टाबर तोड़ बल्लेबाजी करके 6 शतक और 16 अर्धशतक लगाए है. इनका सबसे बेस्ट हाईस्कोर की बात करे तो 175 की है।

Travis Head Test Cricket Career

Travis Head ODI Cricket Career | ट्रैविस हेड का वनडे क्रिकेट केरियर

ट्रैविस हेड ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 जून 2016 को वार्नर पार्क में किया था। हेड ने वनडे मैच में 63 पड़ियों में से 60 पाड़ियों में शानदार बल्लेबाज़ी करके 4 शतक और 16 अर्धशतक जड़े है जिसमे से वह 249 चौके और 49 छक्के की मदद से 2256 रन बनाएं और इनकी सबसे बेस्ट स्कोर की बात करे तो 152 रन की हैं।

Travis Head ODI Cricket Career

Travis Head T-20 Cricket Career | ट्रैविस हेड का टी-20 क्रिकेट केरियर

हेड ने अपने T-20 क्रिकेट करियर का डेब्यू 26 जनवरी 2016 को भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में किया था। बता दे कि ट्रैविस हेड 2023 के अनुसार 104 टी-20 पुरा किए हैं। जिसमे उन्होंने 100 पड़ियो में बल्लेबाजी करते हुए 27.58 की औसत से और 132.81 की स्ट्राइक रेट से 2400 रन बनाएं हैं इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 10 अर्द्ध शतक जड़े हैं. हेड ने बैटिंग के अलावा गेंदबाजी भी कमाल किया है। 

Travis Head T-20 Cricket Career

Travis Head IPL Cricket Career | ट्रैविस हेड आईपीएल क्रिकेट करियर

ट्रैविस हेड ने आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए इंडियन प्रीमियम लीग खेला है. हेड ने आईपीएल के 10 मैचों में 138.51 के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं. और एक अर्धशतक जड़ा है. ट्रैविस हेड की बल्लेबाजी नही चलने के कारण उन्हे 2022-23 में खेलने का मौका नहीं मिला यह आईपीएल क्रिकेट करियर में इतना फ्राफोमेंस नही कर पाया है। [1]

Travis Head IPL Cricket Career

Travis Head IPL status 

Travis Head IPL Debut: मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 अप्रैल 2026 को वानखेड़े स्टेडियम 

 Format  Mat   Inns  Runs  Ave  100  50 
 IPL  10  10  205  29.29  – 1 

Travis Head International Cricket Debut | ट्रैविस हेड का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू 

 Test  पाकिस्तान के खिलाफ 07 अक्टूबर 2018 को, दुबई क्रिकेट स्टेडियम 
 Odi  वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 जून 2016 को, वार्नर पार्क 
 T20  भारत के खिलाफ 26 जनवरी 2016 को, एडिलेड ओवल 

Travis Head Batting & Bowling Status | ट्रैविस हेड बैटिंग और बोलिंग स्टेटस 

Batting Status

 Format  Mat  Inn  R  no  Avg  S/R  100s  50s 
 Test  42  69  2904  5  45.37  64.12  6  16 
 ODI   63  60  2256  5  41.01  101.98  4  16 
 T20  104  100  2400  13  27.58  132.81  1  10 
 List A  136  131  5242  9  42.98  103.22  13  27 
 First class  154  274  10520  17  40.93  62.18  21  60 

Bowling Status

 Format  Mat  Inn  O  R  W  Avg  E/R 
 Test  42  24  90.5  334  9  37.11  3.67 
 ODI  63  36  173.3  995  18  55.27  5.73 
 T20  104  44  74.1  627  22  28.50  8.45 
 List A  136  66  301  1798  30  59.93  5.97 
 First class  154  142  1020.1  3897  63  61.85  3.81 

Travis Head T20 World Cup 2024, (Update) | ट्रेविस हेड टी20 वर्ल्ड कप 2024

T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ट्रेविस हेड ने ओमान के खिलाफ 10 बॉल में 12 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने 2 चौक मारे थे
और उन्होंने दूसरा मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 18 बॉल में 34 रन के साथ दो चौका और तीन छक्के लगाकर 188.89 स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे. हेड ने T20 वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में नामीबिया के खिलाफ 17 बॉल में 34 रन के साथ 5 चौका 2 छक्का लगा कर के  नवाद रहे| फिर उन्होंने T20 वर्ल्ड कप के चौथे मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ 49 बॉल में 68 रनों की शानदार पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 चोके और 4 छक्के जड़े.

ट्रेविस हेड ने टी20 वर्ल्ड कप के Super 8 (क्वार्टर फाइनल )के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 21 बॉल में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 31 रन बनाए। सुपर 8 के दूसरे मैच में हेड ने नबीन उल हक के गेंद में शून्य पर आउट हो गए।
ट्रेविस हेड ने 2024 T20 वर्ल्ड कप मैं इंडिया के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद में 76 रन बना डालें जिसमें उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जड़े लेकिन बुमराह के गेंद में रोहित शर्मा के हाथ में केच थमा बैठे और अंत में इस मैच का परिणाम यह हुआ कि  इंडिया ने 24 रन से इस मैच को जीत लिया और ऑस्ट्रेलिया T20 World Cup टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

Travis Head T20 World Cup 2024, (Update) | ट्रेविस हेड टी20 वर्ल्ड कप 2024

 खिलाफ Run Ball S/R 4s 6s
 OMAN 12 10 120 2 –
 ENG 34 18 188.89 2 3
 NAM 34* 17 200 5 2
 SCO 68 49 138.78 5 4
 BAN 31 21 147.62 3 2
 AFG – 3 – – –
 IND 76 43 176.74 9 4

FAQ:

Q- ट्रैविस हेड कौन है ?

Ans- ट्रैविस हेड एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर है।

Q- ट्रैविस हेड का पूरा नाम क्या है ?

Ans- ट्रैविस हेड का पूरा नाम ट्रैविस माइकल हेड है।

Q- ट्रैविस हेड का जन्म कब हुआ था ?

Ans- ट्रैविस हेड का जन्म 29 दिसंबर 1993 को हुआ था।

Q- ट्रैविस हेड का उपनाम नाम क्या है ?

Ans- ट्रैविस हेड का उपनाम ट्रैविस है।

Q- ट्रैविस हेड के पिताजी का क्या नाम है ?

Ans- ट्रैविस हेड के पिताजी का नाम साइमन हेड है। 

Q- ट्रैविस हेड के माताजी का क्या नाम है ?

Ans- ट्रैविस हेड के माताजी का नाम ऐन हेड है।

Q- ट्रैविस हेड किस धर्म  का है ?

Ans- ट्रैविस हेड ईसाई धर्म। 

Conclusion – निष्कर्ष 

आशा करते है की आप को यह लेख ट्रैविस हेड का जीवन परिचय (Travis Head Biography in Hindi) अच्छा लगा होगा,आप हमारे ब्लॉग में अन्य प्रसिद्ध क्रिकेटर की बायोग्राफी और क्रिकेट से जुड़ी खबरों की जानकारी प्राप्त कर सकते है,और अपने दोस्तों में शेयर कर सकते है हमारे ब्लॉग में बने रहने और प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।  

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट में 5 बल्लेबाज ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं दो पाकिस्तान के जाने कौन है दुनिया के 5 महान क्रिकेटर्स जो अपने देश के लिए कभी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिकेट के खेल में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए अत्यधिक कौशल और दृढ़ता की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में। अंतर्राष्ट्रीय मेंचो के तीनों फॉर्मेट ( टेस्ट वनडे टी20i) मैं सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पांच बल्लेबाज जो क्रिकेट इतिहास में बहुत महान है