Nitish Rana Biography in Hindi 2024 (Update), Career, Family, Networth, Age l नितीश राणा का जीवन परिचय

Nitish Rana Biography in Hindi | नितीश राणा का जीवन परिचय 

नितीश राणा एक भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी है। यह एक बाए हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर गेंदबाज हैं। यह आईपीएल के विस्फोटक बल्लेबाज के लिए जाने जाते हैं। यह इंडियन प्रीमियर लीग मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते हुए ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांडिया के साथ पार्टनरशिप करते हुए मुंबई इंडियंस टीम को जीत दिलाई। Nitish Rana Biography in Hindi

मुंबई इंडियंस टीम के तरफ़ से काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए इन्हे अपने लिए हर तरफ से तारीफ ही तारीफ सुनने को मिले उन्होंने आईपीएल डेब्यू 2016 को मुंबई इंडियंस के की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहला आईपीएल मैच खेला है। नीतीश राणा ने अब तक दो फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। और यह अभी कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से उप कप्तानी की भागेदारी संभाली है यह भारतीय टीम के उभरता हुआ सितार हैं।

Nitish Rana Biography

नितीश राणा का जीवन परिचय | Nitish Rana Biography in Hindi

 पूरा नाम नितीश राणा
 जन्म की तारीख 27 दिसंबर 1993
 आयु (2024 के अनुसार) 31 साल
 जन्म दिन सोमवार
 जन्मस्थान दिल्ली, भारत
 राष्ट्रीयता भारतीय
 गृहनगर दिल्ली
 पेशा क्रिकेटर (बल्लेबाज)
 ऊंचाई 5’8″ फीट इंच
 आँखों का रंग गहरे भूरे रंग
 बालों का रंग काला
 वजन 63 कि० ग्रा०
 शारीरिक माप सीना 39 कमर 32 बाइसेप्स 13
 मैदान पर प्रकृति आक्रामक
 बल्लेबाजी शैली बाएं हाथ का बल्ला
 गेंदबाजी शैली दाएँ हाथ का ऑफ-ब्रेक
 कोच/संरक्षक ज्ञात नहीं
 जर्सी संख्या #27
 घरेलु/राज्य टीमें दिल्ली, मुंबई इंडियंस, इंडिया रेड
 राशि चक्र चिन्ह मकर
 धर्म हिन्दू धर्म
 शौक तैराकी, यात्रा करना
 पसंदीदा खाना चुरोस
 पसंदीदा पेय कोको
 पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर
 पसंदीदा अभिनेता रणवीर सिंह
 पसंदीदा अभिनेत्री ऐश्वर्या राय
 अफेयर/प्रेमिका  साची मारवाह (इंटीरियर डिजाइनर)
 वैवाहिक स्थिति  विवाहित 
 कार कलेक्शन  मर्सिडीज बेंज 
 कुल सम्पति  $5 मिलियन, रु 40 करोड़ (लगभग)

Nitish Rana Brith and Familly | नितीश राणा का जन्म और परिवार

Nitish Rana Biography in Hindi: नितीश राणा का जन्म दिल्ली शहर के एक शिक्षित परिवार में 27 दिसंबर 1993 को हुआ़ था इनका पिताजी का नाम दारा सिंह राणा और माता जी का नाम सतीश राणा है जो यह एक गृहणी है इनका पिताजी एक सरकारी स्कूलों में गणितय शिक्षक है, नीतीश राणा के अलावे इनका एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम आशीष राणा हैं, और एक प्यारी बहन विशाखा राणा हैं। नीतीश राणा की शादी की बात कि जाए तो इन्होंने अपने गर्ल फ्रेंड को 18 फरवरी 2019 को साची मारवाह से शादी की इनका वाइफ एक इंटीरियर  डिजाइनर है।

Nitish Rana Brith and Familly

 पिता (Father) दारा सिंह राणा
 माता (Mother) सतीश राणा
 भाई Brother) आशीष राणा
 बहन (Sister) विशाखा राणा
 पत्नी (Wife) साची मारवाह
 सगाई की तारीख  10 जून 2018 
 शादी की तारीख  19 फरवरी 2019 

Nitish Rana Education | नितीश राणा का शिक्षा

Nitish Rana Biography in Hindi: नीतीश राणा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा डीएवीं सिंटेनरी पब्लिक स्कूल दिल्ली से की हैं।और आगे की पढ़ाई के लिए विद्याया जैन पब्लिक स्कूल से की हैं लेकिन यह पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेल में काफी ध्यान देते थे और बचपन से ही इनका शौक क्रिकेटर खिलाड़ी बनने का था और यह क्रिकेट के प्रति काफी मेहनत करते थे।

Read More- सुरेश रैना का जीवन परिचय | Suresh Raina Biography in Hindi 

Nitish Rana Domestic Cricket Career । नितीश राणा का घरेलू क्रिकेट करियर

Nitish Rana Biography in Hindi: नितीश राणा ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर में पढ़ाई से ज्यादा महत्व क्रिकेट खेल में देते थे यह क्रिकेट के प्रति काफी मेहनत करते थे और फैसला लिया की मुझे अपना करियर क्रिकेट में ही बनाना हैं। यह अपने स्कूल के तरफ से कई टूर्नामेंट मैच में आक्रामक बल्लेबाज़ी की है। इनकी शानदार बल्लेबाज़ी के कारण इन्हें 2016 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिला रणजी ट्रॉफी के पहले ही सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन करने के कारण से फिर इन्हें उसी साल मुस्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला

इस टूर्नामेंट मैच में नीतीश राणा ने इस सीजन के दुसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। मुस्ताकअली ट्रॉफी में अपने धुवां धार बल्लेबाजी करने के बाद काफी सुर्खियों में चर्चा होने लगा इन्हीं चर्चा होने के कारण इन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिला मुस्ताकअली ट्रॉफी में खेलने से पहले कई बार आईपीएल मैचों में ट्रायल दे चुके थे। नीतीश राणा ने घरेलू टीम दिल्ली की तरफ से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यु किया था। इनका पहला रणजी ट्रॉफी के सीजन में 50.63 की औसत से 557 रन बनाए हैं। और अपने घरेलू टीम का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स बन गए।

Nitish Rana Domestic Cricket Career

Nitish Rana IPL Cricket Career | नितीश राणा का आईपीएल क्रिकेट करियर 

Nitish Rana Biography in Hindi: इन्होने आईपीएल में क्रिकेट करियर बनाने के लिए दिल्ली टीम के तरफ़ से 2016 को अपना आईपीएल डेब्यूट किया और यह आईपीएल का सबसे पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले।

Nitish Rana IPL Cricket Career

FAQ :

Q – नितीश राणा कौन है ?

Ans- नितीश राणा भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी है।

Q- नितीश राणा का जन्म कब हुआ था ?

Ans- नितीश राणा का जन्म 27 दिसंबर 1993 को हुआ था। 

Q- नितीश राणा का जन्म कहाँ हुआ था ?

Ans- नितीश राणा का जन्म दिल्ली में हुआ था। 

Q- नितीश राणा के पिता का क्या नाम है ?

Ans- इनके पिता का नाम दारा सिंह राणा है।

Conclusion – निष्कर्ष 

आशा करते है की आप को यह लेख नितीश राणा का जीवन परिचय (Nitish Rana Biography in Hindi) अच्छा लगा होगा,आप हमारे ब्लॉग में अन्य प्रसिद्ध क्रिकेटर की बायोग्राफी और क्रिकेट से जुड़ी खबरों की जानकारी प्राप्त कर सकते है,और अपने दोस्तों में शेयर कर सकते है हमारे ब्लॉग में बने रहने और प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में