Mahesh Theekshana Biography in Hindi | महेश तीक्षणा का जीवन परिचय

Mahesh Theekshana Biography in hindi

जी हां दोस्तों। आप सबका स्वागत हैं। आज हम इस आर्टिकल मे एक ऐसे श्रीलंका के खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे है। जिन्होंने कम समय में आकर सभी बल्लेबाजो को अपने गेंदबाजी के दम पर परेशान कर रखा है। क्योंकि इनके गेंद फेंकने की अंदाज सभी गेंदबाजो से अलग ही हैं। यह सबसे खतरनाक गेंदबाजी करने का स्टाइल लेग स्पिनर गुगली कैरम गेंदबाजी हैं। और इसी गेंदबाजी के ही चलते इनका पहचान बना हैं। हम बात कर रहे है। Mahesh Theekshana Biography in Hindi की जिन्हे बल्लेबाजो को समझने में काफी कठिनाई होती हैं। यह  एक ऐसा कारनामा किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 सितंबर 2021 को वनडे मैच में 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम दर्ज किया और यह श्रीलंका का टॉप टेन खिलाड़ी में सामिल हो गए।

Mahesh Theekshana Biography in hindi

Mahesh Theekshana Biography | महेश तीक्षणा का जीवन परिचय 

  नाम  महेश तीक्षणा
  जन्म  1 अगस्त 2000
  जन्म स्थान  कोलोंबो, (श्रीलंका)
  जन्म दिन  1 अगस्त
  राष्ट्रीयता  श्रीलंकन
  पेशा  श्रीलंकन क्रिकेटर खिलाड़ी
  आयु  23 वर्ष
  कॉलेज  कोलोंबो कॉलेज
  शैक्षिक योग्यता  ग्रेजुएट
  कोच  अनिल एंथनी
  बल्लेबाजी शैली  राइट हैण्ड बैट्समेन
  गेंदबाजी शैली  राइट हैण्ड मध्यम फ़ास्ट
  धर्म  बुद्धिस्म (Buddhism)
  खास दोस्त   डीजे ब्रावो, दीपक चाहर 

Mahesh theekshana Brith | महेश तीक्षणा का जन्म 

महेश तीक्षणा का जन्म श्रीलंका के राजधानी कोलंबो मे 1 अगस्त 2000 ईस्वी में हुआ था। इनका पूरा नाम मरवाकागे महेश तीक्षणा के नाम से जाने जाते है। यह बहुत कम समय से ही काफी अपने देश का नाम रोशन किया हैं। और अपना पहचान बनाया हैं। क्योंकि इस पहचान को बनाने में काफी मेहनत ओर सिद्दात से ही करना पड़ता हैं। इसने मेहनत करके आज श्रीलंका का सबसे अच्छा गेंदबाजी बन गए।

Mahesh Theekshana Family | महेश तिक्षणा का परिवार

महेश तिक्षणा एक श्रीलंका के गेंदबाज है। और यह अभी फिलाल सोशल मीडिया में अपने परिवार के बारे में चर्चा नहीं जाहिर की हैं। और यह भारत के आईपीएल में काफी शानदार परफॉमेंस की हैं। जैसे ही सोशल मीडिया में आएंगे उसी प्रकार से इस आर्टिकल मे अपलोड कर देंगे मुझे पूरी तरीके से जानकारी नहीं देने का खेद है।

Mahesh Theekshana Family 

Maheesh Theekshana Education | महेश तीक्षणा का शिक्षा 

महेश तीक्षणा ने अपने देश श्रीलंका के राजधानी कलोंबो से ही अपनी शिक्षा प्राप्त की है। और यह कॉलेज की भी डिग्री प्राप्त की है। यह बचपन से ही काफी तेज रहा हैं। लेकिन उनकी वजन काफी होने के कारण इनके स्कूल के दोस्त सब मजाक उड़ा रहे थी। की तुम क्रिकेटर नही बन पाओगे लेकिन काफी मेहनत करके और चैलेंज को शुविकार कर वह काफी मेहनत करने लगा क्यूंकि उनको क्रिकेटर बनना था।  और वह अपने कॉलेज के टीमों को बहुत टूनार्मेट जीत दिलाई है। 

Maheesh Theekshana IPL Cricket Career | महेश तीक्षणा का आईपीएल क्रिकेट करियर 

महेश तीक्षणा का सबसे पहला क्रिकेट टीम चनाई सुपर किंग के तरफ से खेला है। जो की इनका कीमत 70 लाख से नीलामी हुआ था।  क्योंकि ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला 9 मैचों में 12 विकेट लेकर अपना नाम रोशन किया हैं। फिर भी कम मैच खेलकर उसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इनका गेंदबाजी से हर एक बल्लेबाज उनका चाबसी किया भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा ने कह दिया की आने वाला दिन के लिए श्रीलंका का सबसे घातक स्पिनर गेंदबाज के रूप में उभरेंगे।

Maheesh Theekshana IPL Cricket Career

Maheesh Theekshana International Cricket Career | महेश तीक्षणा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर 

महेश तीक्षणा ने अपना कैरियर का सबसे पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 2021 मे की थी सबसे पहला मैच ओडीआई के रूप से शुरू की हैं। सबसे पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 सितंबर 2021 में उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करके 4 विकेट अपने नाम दर्ज किया।और उस मैच में मैंन ऑफ द मैच से समानित हुए। इस साल के सबसे पहला टी-20 मैच 10 सितंबर 2021 में ही T-20 सबसे पहला मैच साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ खेला ओर इस टी-20 मैच में ज्यादा कमाल नही दिखा पाए और 1 विकेट अपने नाम दर्ज किए।

Maheesh Theekshana International Cricket Career 

 

FAQ:

Q- महेश तीक्षणा कौन है ?

Ans- महेश तीक्षणा एक श्रीलंकन क्रिकेटर खिलाड़ी है। 

Q- महेश तीक्षणा जन्म कब हुआ था ?

Ans- महेश तीक्षणा का जन्म 1 अगस्त 2000 को हुआ था। 

Q- महेश तीक्षणा का जन्म कहाँ हुआ था ?

Ans- महेश तीक्षणा का जन्म कोलोंबो, श्रीलंका में हुआ था। 

Q- महेश तीक्षणा का आयु कितनी है ?

Ans- महेश तीक्षणा की आयु 2023 के अनुसार 23 वर्ष है। 

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में