Kuldeep Yadav Biography in Hindi | कुलदीप यादव का जीवन परिचय

Kuldeep Yadav Biography in Hindi

जी हां दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे भारतीय गेंदबाज खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं। जो दाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज है। इस गेंदबाज के बारे में आप लोग जानेंगे तो आप सबका होश उड़ जायेगा इस भारतीय युवा क्रिकेटर उत्तर प्रदेश के अंडर-15 टीम में खेलने का मौका नहीं मिलने के कारण वह बुरी तरह से सभी प्लेयर्स के बीच रोना शुरू कर दिया और वह सोचा कि मुझे खेलने का मौका नहीं मिलेगा और वह बहुत निराश हो गए फिर वह सोचा कि जीवन में अब मुझे क्रिकेट छोड़ना पड़ेगा और वह मन में उस समय आत्महत्या के बारे में भी सोच लिया तब उनके पिताजी और कोच ने उनको समझाया की अब तुम्हें मेहनत काफी ज्यादा करना है। और तुम्हें भारत का नाम रोशन करना है। और तुम्हें क्रिकेटर बनना है। तब वह ज़िद ठान ली की मैं क्रिकेट खेलूंगा और बड़ा आक्रमक के साथ बोलिंग करूंगा हम बात कर रहे हैं। महान क्रिकेटर कुलदीप यादव की उनके बॉलिंग स्टाइल को देखकर उनके कोच उनको चाइनामैन गेंदबाज की उपाधि दे दी। 

Kuldeep Yadav Biography in Hindi

kuldeep Yadav Biography in Hindi | कुलदीप यादव का जीवन परिचय 

  नाम   कुलदीप यादव 
  उपनाम   के.डी 
  जन्म   14 दिसम्बर 1994 
   जन्म स्थान   उन्नाव, (उत्तर प्रदेश)
  आयु   29 वर्ष 
  राशि   धनु 
  गृहनगर   कानपूर, उत्तर प्रदेश 
  राष्ट्रीयता   भारतीय 
  धर्म   हिंदू 
  मैदान पर प्रकृति   आक्रमक 
  गेंदबाजी शैली   धीमी गति के गेंदबाज 
  बल्लेबाजी शैली   बाएं हाथ के बल्लेबाज 
  वजन (लगभग)  65 kg 
  लम्बाई   5’6″ फ़ीट इंच 
  आँखों का रंग   गहरा भूरा  
  बालों का रंग   काला 
  जर्सी नंबर   #23 (भारत)

Kuldeep Yadav Birth and Family | कुलदीप यादव का जन्म और परिवार 

कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसम्बर 1994 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था इनके पिता का नाम राम सिंह यादव और माता का नाम उषा यादव यह एक हाउसवाइफ है। जो इनके पिताजी ईट भट्ठे के मालिक थे। और कुलदीप यादव के अलावा उस परिवार में उनकी बड़ी बहन भी है। जिनका नाम मधु यादव है। इनके पिता क्रिकेट के बड़े शौकीन व्यक्ति थे। जिनके कारण कुलदीप यादव अपने पिता का सपना को पूरा करने के लिए क्रिकेट खेला करता था। 

और उनके पिताजी का सपना था कि मेरा बेटा कुलदीप यादव भारत टीम के लिए खेलें और कुलदीप यादव भी क्रिकेट के प्रति काफी मेहनत करते थे। तो इनके पिता उनके मेहनत को देखकर काफी खुश थे। और उनके मेहनत को देखकर कुलदीप यादव के पिता ने कुलदीप यादव को कानपुर के क्रिकेट एकेडमी में भर्ती करा दिया।

Kuldeep Yadav Birth and Family

  पिता का नाम   राम सिंह यादव 
  माता का नाम   उषा यादव 
  बहन का नाम   मधु यादव 

 

Kuldeep Yadav Starting Cricket Career and Education | कुलदीप यादव का प्रारंभिक क्रिकेट केरियर और शिक्षा

कुलदीप यादव अपने पढ़ाई के दौरान जब उनके दोस्त लोग पढ़ाई करते थे। तब वो  खेल के मैदान में क्रिकेट खेल कर पसीना बहा रहे थे। जिस पर उनके पड़ोसी ताने देते थे। जिनसे कुलदीप बहुत परेशान रहते थे। ये बात सुनकर कर कुलदीप यादव को काफी बुरा लगता था और उनके दोस्त लोग भी कहते थे। कि तुम क्रिकेटर नहीं बन पाओगे तुम छोड़ दो यह सब लेकिन किसी की बातों को ध्यान नहीं दिया। 

कुलदीप यादव ने और काफी मेहनत करने लगा और वह अपने स्कूल में पढ़ने में काफी तेज थे। क्रिकेट के कारण इन्होंने 12वीं की फाइनल परीक्षा दो बार नहीं दे सका और एक बार दसवीं का भी फाइनल एग्जाम नहीं दे सका क्योंकि 12वीं के एग्जाम के समय में अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच हो रहा था और दसवीं क्लास के एग्जाम के समय में टेस्ट मैच का फाइनल मैच चल रहा था जिनके कारण एग्जाम में नहीं बैठ पाए। 

Kuldeep yadav cricket career | कुलदीप यादव का क्रिकेट कैरियर

कुलदीप यादव बचपन से ही अपना पिताजी का सपना को पूरा करने के लिए पढ़ाई के दौरान से ही वह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे कुलदीप यादव अपने घरेलू मैच में फर्स्ट गेंदबाजी करते लेकिन उनके कोच उन्हें स्पिनर गेंदबाजी करने को कहा और उनका स्पिनर बोलिंग फर्स्ट बॉलिंग से भी काफी ज्यादा अच्छा होने लगा और कोच ने उसी समय चाइनामैन का उपाधि दे दिया वर्ष 2012 में आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस के साथ खेलने का मौका मिला। 

लेकिन वह अपने डेब्यूट सीजन में 11 खिलाड़ियों में जगह नहीं बना पाई फिर 2012 में ही अपने गूगली गेंदबाजी फेंकने के कारण काफी चर्चा का विषय रहा उसी दौरान अगला 3 मैचों में आईपीएल में खेलने का मौका मिला 3 मैचों में अपना गूगली बॉलिंग के दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन से 2014 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान कुलदीप यादव ने पहली बार लाइमलाइट में आए थे। और अपना चाइनामैन गेंदबाजी के कारण वह भारत को जीत दिलाई और इस मैच में 14 विकेट लेकर अपना नाम रोशन किया फिर वर्ष 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स में चुन लिया गया। 

फिर उसी दौरान वर्ष 2014 में सीटीएल T20 में जब एक दूसरे प्लेयर की जगह में उनको शामिल किया तब कुलदीप यादव को खेलने का अवसर मिला सुनील नारायण और पीयूष चावला के साथ मिलकर अपने खतरनाक स्पिनर गेंदबाजी की अच्छे प्रदर्शन के बाद वह राष्ट्रीय अस्तर के खिलाड़ी बन गए कुलदीप यादव का राष्ट्रीय स्तर का सबसे पहला मैच वेस्टइंडीज के साथ खेलने का मौका मिला और 2014 में अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच खेलकर हैट्रिक विकेट लेकर भारत का पहला गेंदबाज बन गया।

FAQ: 

Q- कुलदीप यादव का जन्म कब हुआ?

Ans- 14 दिसम्बर 1994  

Q- कुलदीप यादव कौन से राज्य का है?

Ans- उत्तर प्रदेश।  

Q- कुलदीप यादव की आयु कितनी है?

Ans- 29 वर्ष।

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट में 5 बल्लेबाज ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं दो पाकिस्तान के जाने कौन है दुनिया के 5 महान क्रिकेटर्स जो अपने देश के लिए कभी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिकेट के खेल में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए अत्यधिक कौशल और दृढ़ता की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में। अंतर्राष्ट्रीय मेंचो के तीनों फॉर्मेट ( टेस्ट वनडे टी20i) मैं सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पांच बल्लेबाज जो क्रिकेट इतिहास में बहुत महान है