Types Of Out
बोल्ड (Bold)
जब गेंद बज गेंद को स्टाम्प पर मरता है। और बेल्ल गिर जाती है। उसे बोल्ड कहते है। अगर टकराने पर बेल नहीं हिली या गिरी तो नॉट आउट होता है।
कैच (Catch)
बल्लेबाज से गेंद को हवा में मारा और बिना टप्पा खाये उसे फील्डर ने पकड़ लिया तो उसे कैच आउट कहते है।
लेग बिफोर विकेट | Leg Before Wicket LBW
जब गेंद बल्लेबाज के पैर से टकराती है। ऐसा कई बार होता है। लेकिन जब ऐसा लगे की बॉल लेग से ना टकराती तो विकेट पर लग सकती थी। उस वक़्त एलबीडब्लयू आउट दिया जाता है।
रन आउट | Run Out
जब बल्लेबाज रन के लिए विकेट के बीच दौड़ते है। तब अगर बॉल किसी भी फील्डर ने पकड़ ली और बल्लेबाज के विकेट तक पहुंचने से पहले विकेट को हिट कर दिया तब उसे रन आउट माना जाता है।
हिट विकेट | Hit Wicket
जब बल्लेबाज की गलती से विकेट गिर जाता है। उसे हिट विकेट कहते है।
गेंद दो बार मारना | Hitting Ball Two Times By Batsman
बल्लेबाज को गेंद एक बार ही खेलने की अनुमति होती है। अगर वह आउट होने के डर से उसे फिर से टच करता है। तो आउट दिया जाता है।
स्टंप्ड आउट | Stumped Out
जब बल्लेबाज बॉल को टच नहीं करता और रन के लिए दौड़ता है। उस वक़्त विकेट कीपर बॉल से उसे आउट कर सकता है। अगर विकेट कीपर दूर से विकेट पर बॉल फेंक कर मरता है। तो उसे रन आउट कहते है। लेकिन जब वह हाथ में बॉल लेकर विकेट टच करता है। तो उसे स्टॉम्प आउट कहते है।
गेंद पकड़ना | Catch Ball By Bates Man
अगर बल्लेबाज गेंद को हाथ से पकड़ ले या आउट से बचाने के लिए उसे हाथ से टच करे तो वह आउट माना जाता है।
टाइम आउट | Time Out
बल्लेबाज के आउट होने के बाद अगर अन्य बल्लेबाज 3 मिनट के अन्दर खेलने नहीं पहुंचा तो, वह आउट माना जाता है। इसे टाइम आउट कहते है।
बाधा डालना
जब बल्लेबाज दूसरी टीम को अपशब्द कहे या उन्हे बॉल पकड़ते वक़्त जान बूझकर उनके सामने आ जाये तब उसे आउट क्र दिया जाता है।
टी-20 क्रिकेट कब से शुरुआत हुआ है। और किस जगह से हुआ है।
टी -20 क्रिकेट का ही नया स्वरूप है। जिसे इंग्लैंड में 2003 में शुरू किया गया था। इस खेल के प्रकार को शुरू करने के पीछे कारण यह था की क्रिकेट पहले ज्यादा रोमांचक बनाया जाये और अधिक संख्या में दर्शक इसमें भाग ले हालाँकि लगभग इस खेल की पद्धति बाकी क्रिकेट बिधाओ की तरह है। फिर भी इस खेल में विशिष्ट परिवर्तन किये गये है।
क्षेत्र रक्षण | Fielding
- लेग साइड में दिये अवधि तक 5 से ज्यादा क्षेत्ररक्षक (fielder) नहीं रख सकते है।
- ट्वेंटी क्रिकेट में पहले 6 ओवर तक सिर्फ दो खिलाडी ही 30 गज के बाहर रहेंगे बाकी सरे फील्डर सर्कल के अंदर रहेंगे।
- क्षेत्र रक्षण करनेवाले टीम को पुरे 20 ओवर 80 मिनट के अंदर ही करना होगा ऐसा नहीं होने पर बैटिंग टीम को एक्स्ट्रा रन स्कोर करना पर सकता है। बैटिंग टीम भी अगर समय बर्बाद करती है। तो अंपायर यही फैसला उनके खिलाफ भी ले सकती है।
फालोऑन क्या है।
- बैटिंग करने वाली टीम पहली पारी में इतने अधिक रन बना लिए हो और वह अगर दूसरी टीम के मुकाबले में बहुत ही कम रन बनाये हो तो पहली टीम सामने वाली दूसरी टीम को फालोऑन देती है।
- टेस्ट मैच में खेलने वाली टीमों में के लिए 1 दिन में एक चाय ब्रेक, 1घंटे खाने का ब्रेक दिया जाता है। जो की क्रमश 30 मिनट और 45 मिनट का होता है।
- टेस्ट क्रिकेट के एक में तीन सेशन होते है। और एक सेशन में 30 ओवर किया जाता है। इसके बाद ऊपर वाले दोनों ब्रेक दिए जाते है।
- टेस्ट मैच में हर 80 ओवर खत्म होने के बाद अगर गेंदबाजी करने वाली टीम अगर चाहे तो नई गेंद ले सकती है।