रन अथवा स्कोर | Cricket Run/ Scores Rule

Cricket Run/ Scores Rule

क्रिकेट (cricket) में बल्लेबाज द्धारा तीन तरह से रन बनाये जाते है। 

विकेट के बीच दौड़ कर 

मैदान पर पिच बनाई जाती है। जो की 2012 cm लम्बी और 305 cm चौड़ी होती है। पिच के दोनों तरफ तीन तीन स्टाम्प होते है। और दोनों तरफ एक एक बल्लेबाज खड़ा होता है। खेलने वाला बबल्लेबाज बॉल को बेट के द्धारा बॉल को मरता है। और रन लेने के लिए दोनों बल्लेबाज सामने वाले स्टाम्प की तरफ दौड़ते है।  इस वक़्त गेंदबाजी करनेवाली टीम की कोशिश होती है। की गेंद को पकड़ कर  बल्लेबाज के स्टाम्प तक पहुंचने से पहले  स्टाम्प को गेंद से मार कर आउट करे या जल्द से जल्द गेंद पकड़ कर बल्लेबाज को कम से कम रन बनाने दे।

चौका

जब बल्लेबाज गेंद को मारता है। और गेंद मैदान पर दौड़ती हुई निर्धारित सीमा के पार जाती है। तब उसे चौका तथा 4 रन दिए जाते है। 

छक्का 

जब बल्लेबाज हेंड को मरता है। और वो हवा में बिना टप्पा खाये हुए। सीमा के पार जाती है। तब उसे 6 माना  जाता है। 

अतिरिक्त रन

इसके आलावा गेंद बज की गलत बॉल के कारण सामने वाली टीम को प्रतेक गलत बॉल पर एक रन दिया जाता है।

गलत बॉल के टाइप | Wrong Ball Types 

नो बॉल | No Ball 

  • गेंदबाज द्धारा नियम के बिरुद्ध गेंद डालना। 
  • गलत तरह से भुजाओ का इस्तेमाल। 
  • गेंद की ऊंचाई बल्लेबाज से कई गुना जयादा ऊपर होना। 
  • फील्डर का गलत पोजीसन पर होना। 
  • गेंदबाज का पैर रिटर्न क्रीज़ से बाहर होना , इसे नो बॉल कहा जाता है। इस के लिए सामने वाली टीम को एक अतिरिक्त रन दिया जाता है। और उस बॉल पर रन आउट के अलावा कोई आउट मान्य नहीं होता, साथ ही एक फ्री हिट अर्थात एक अतिरिक्त बॉल बल्लेबाज को खिलाई जाती है जिस पर वे रन आउट के अलावा आउट नहीं हो सकता। 

वाइड बॉल | Wide Ball 

  • जब गेंद बल्लेबाज से बहुत दूर होती है जिसे वो किसी भी कंडीशन में खेल नहीं सकता उसे गेंदबाज की गलती माना  जाता है। और बल्लेबाज टीम को अतिरिक्त रन दिया जाता है। 

लेग बाई | Leg Bye  

  • जब बॉल बल्ले से न टकराकर बल्लेबाज से टकराती है। और दूर चले जाती है। उस वक़्त भी बल्लेबाज की रन दौड़ने का मौका मिल जाता है। उसे लेग बाई कहते है।

बाई | Bye 

  • जब बॉल बल्ले से टच नहीं करती और विकेट कीपर भी उसे छोड़ देता है उस वक़्त बल्लेबाजों को रन दौड़ने का वक़्त मिल जाता है। उसे बाई बॉल कहते है।

 

 

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में