Navdeep Saini Biography in Hindi | नवदीप सैनी का जीवन परिचय

Navdeep Saini Biography in Hindi

आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे भारतीय गेंदबाज खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे जिन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय T-20 मैच खेलकर भारत के छठा नंबर का गेंदबाज प्लेयर्स बन गए हैं। आप सब जानते ही होंगे कि भारत में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। वैसे ही एक गेंदबाज उभरकर आए हैं। जिन्होंने 152.63 Km/h कि औसत से अपनी गेंदबाजी करते हैं। हम बात कर रहे हैं नवदीप सैनी की जो अभी तत्काल में काफी अच्छे फॉर्म में हैं।

Navdeep Saini Biography in Hindi

Navdeep Saini Information | नवदीप सैनी का मुख्य जानकारी

  पूरा नाम   नवदीप अमरजीत सैनी 
  उपनाम   नौसेन 
  पेशा   क्रिकेट 
  जन्म   23 नवंबर 1992 
  आयु   31 वर्ष 
  जन्म स्थान   करनाल, हरियाणा, भारत 
  राष्ट्रीयता   भारतीय 
  गृहनगर   करनाल, हरियाणा, भारत 
  स्कूल   दयाल सिंह कॉलेज 
  विश्वविधालय   कुरुक्षेत्र, विश्वविधयालय, हरियाणा 
  शैक्षणिक योग्यता   कंप्यूटर विज्ञानं और इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी   (बी.टेक)
  लम्बाई (लगभग)  फीट इंच 5’10 “
  गेंदबाजी शैली   दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 
  बल्लेबाजी शैली   दाएं हाथ के बल्लेबाज 
  वजन (लगभग)  65 किo गाo 
  आँखों का रंग   गहरे भूरे रंग 
  बालों का रंग   काला  
  जर्सी नo   #23 (घरेलु)
  धर्म   सिख धर्म 
  शौक   यात्रा करना 
  पसंदीदा क्रिकेट   गौतम गंभीर 
  भूमिका   क्रिकेट 

  Navdeep Saini Domestic Cricket Career | नवदीप सैनी का घरेलू क्रिकेट करियर 

नवदीप सैनी बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे। वह क्रिकेट के प्रति काफी उत्सुक रहते थे। और वह गांव के आसपास के टूर्नामेंटों में काफी दिलचस्पी और भाग लेते थे। पर उनकी घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह किसी शहर में क्रिकेट एकेडमी में दाखिला नहीं ले पाए। वह अपने गांव के टूर्नामेंटों में काफी महान प्लेयर्स के रूप में माने जाते थे। और उनके गेंदबाजी को देखकर दर्शक ने इनाम के तौर पर रुपया देते थे।

और वह काफी खुश होकर घर आते थे। नवदीप सैनी जब अखबार में गौतम गंभीर, सहवाग जैसे खिलाड़ियों का तस्वीर देखकर वह काफी प्रभावित होते थे। नवदीप सैनी के पास क्रिकेट खेलने के लिए स्पोर्ट्स शूज(जूता) नहीं था। तो वह आस-पास के गांव में टूर्नामेंट खेल कर जो इनाम के रूप में रुपया मिलता था। तो उसी रुपये से वह स्पोर्ट्स शूज खरीदा और वह आगे की तैयारी में लग चुके थे। 

Navdeep Saini Brith and Family | नवदीप सैनी का जन्म और परिवार

नवदीप सैनी का जन्म 23 नवंबर 1992 को हरियाणा राज्य के करनाल मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। इनके अलावा बड़े भाई मनदीप सैनी है। उनके पिता का नाम अमरजीत सैनी है। जो यह एक पेशा से सरकारी ड्राइवर चालक थे। पर उन्होंने नवदीप सैनी का हमेशा हौसला बढ़ाया क्योंकि नवदीप सैनी पढ़ाई में भी काफी तेज होने के कारण उनके पिता को नवदीप सैनी के ऊपर काफी विश्वास था। और उनके पिता का सपना था। कि वह एक इंजीनियर बने तो वह अपने पिताजी का सपना को पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग पूरा किया लेकिन वह इंजीनियरिंग के साथ-साथ क्रिकेट के प्रैक्टिस में भी लगा रहा क्योंकि उनका सपना था। कि भारत के लिए क्रिकेट खेले।

  पिता   अमरजीत 
  माता   ज्ञात नहीं 
  भाई   मनदीप सिंह सैनी 
  वैवाहिक स्थिति   अविवाहित 

Navdeep Saini Brith and Family

Navdeep Saini Education and Domestic cricket Career | नवदीप सैनी का शिक्षा और घरेलू क्रिकेट करियर 

नवदीप सैनी उन गेंदबाजों में शामिल है। जिन्होंने अपना शिक्षा और क्रिकेट को काफी मुश्किलों से ग्रहण किया है। क्योंकि घर का हालात काफी कमजोर होने के कारण नवदीप सैनी ने छठी क्लास से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। लेकिन पैसों के कमी होने के कारण वह क्रिकेट एकेडमी में दाखिला नहीं ले पाए और वह गांव के ही आसपास में काफी मेहनत करके क्रिकेट खेलते थे।

एक दिन वह करनाल के प्रीमियर लीग मैच में भाग लिया उसी लीग मैच में काफी अच्छा गेंदबाजी करने के दौरान एक भारतीय क्रिकेटर सुमित नरवाल और उस खेल के आयोजक ने उनकी प्रतिभा को देखकर बहुत खुश हुए और उनकी काबिलियत को देखकर सुमित नरवाल ने क्रिकेट एकेडमी में दाखिला कर दिया और वह अपनी प्रारंभिक शिक्षा दयाल सिंह स्कूल से की उनके बात हरियाणा विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया वहीं से अपनी (बीटेक) कंप्लीट क्या।

FAQ:  

Q- नवदीप सैनी का जन्म कब हुआ था?

Ans- नवदीप सैनी का जन्म 23 नवंबर 1992 को हुआ था। 

Q- नवदीप सैनी का जन्म कहाँ हुआ था?

Ans- नवदीप सैनी का जन्म करनाल हरियाणा में हुआ था। 

Q- नवदीप सैनी की हाइट कितनी है?

Ans- नवदीप सैनी की हाइट 5’10” फ़ीट इंच है। 

Q- नवदीप सैनी के पिताजी का क्या नाम है?

Ans- नवदीप सैनी के पिताजी का नाम अमरजीत सैनी है। 

Q- नवदीप सैनी के भाई का क्या नाम है?

Ans- नवदीप सैनी के भाई का नाम मनदीप सिंह सैनी है। 

 

 

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में