KL Rahul Biography in Hindi | के.एल राहुल का जीवन परिचय

KL Rahul Biography in Hindi

आज हमलोग इस आर्टिकल में भातीय टीम के विकेट कीपर, ओपनर बल्लेबाज  के बारे में जानेंगे / पढेंगे, भारतीय क्रिकेट में हमें एक से बढ्कर एक कई दिग्गज बल्लेबाज देखने को मिलते है। यही कारण है की भारत में क्रिकेट को सबसे अधिक पसंद किया जाता है। आज हम ऐसे ही भारत के बेहतरीन खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले है। जिन्होंने अंतराष्टीय क्रिकेट में भारत का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे KL Rahul Biography in Hindi के बारे में अगर आप के एल राहुल के फेन है। तो इस आर्टिकल को जरुर पढे। 

KL.Rahul Biography

के.एल.राहुल के मुख्य जानकारी | KL Rahul Information 

  पूरा नाम (Full Name )  कन्नौर लोकेश राहुल
  जन्म (Birth )  18 अप्रैल 1992
  पिता का नाम (Father Name)  के.एन.लोकेश
  माता का नाम (Mother Name )  राजेश्र्वी
  जन्म स्थान (Birth Place)  बेंगलुरु
  शिक्षा (Education )  ग्रेजुएट  
  स्कूल (School)  NITK English Medium School
  उम्र (Age),2023 तक  32 साल
  जाति (Cast)  लिगायत
  पत्नी (Wife )  अतियां शेट्टी (Athiya Shetty )

 

के.एल.राहुल का जन्म और पढाई | KL Rahul Education and Birth

के .एल राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल है। इनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के बंगलुरु शहर में हुआ था।  इनके पिता का नाम के.एन.लोकेश है। ये पेशो से प्रोफेसर है। और national institute of Techonology karnataka (NITK ) में Director थे। और उनके माता का नाम राजेश्र्वी है। जो की इनकी माँ बंगलुरु यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री प्रोफेसर के रूप में कार्यरत  है। 

इनके पिता के अनुसार के.एल.राहुल ने अपना क्रिकेट करियर 11 वर्ष की उम्र मे ही उन्होंने पढाई के साथ-साथ अपने कॉलेज के टीम के साथ क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। और इनके पिता को काफी क्रिकेट से लगाव था। वह सुनीलगवास्कर का बहुत बड़ा फेन था। उन्हें क्रिकेट खेलते हुए इनके पिताजी देखकर काफी उत्साहित हुए तब उनके पिता उन्हें बंगलौर में Jain university मे दाखिला करवाया और वही से पढाई और क्रिकेट दोनों सीखे। 

के.एल.राहुल का क्रिकेट करियर | KL Rahul Cricket Career 

के. एल राहुल के करियर का सबसे पहला मैच Debut 2010 -2011 में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए। किया इस टूनामेंट में kL.Rahul के शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्होंने 143 बनाये थे। और इसी वर्ष अंडर-19 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी बने फिर 2014-15 को उन्हें दीलिप ट्राफी में साउथ जोन की तरफ से खेलते हुए। 

सेंट्रल जोन के खिलाफ पहली इनिंग में 233 गेंदों पर 185 रन और दूसरी इनिंग में 152 गेंदों पर 130 रनों की शानदार पारी खेली और क्रिकेट कीप्रिंग को चोटिल होने के कारण उन्हें कीप्रिंग करने का मौका मिला। और इस ट्राफी में उन्होंने दो विकेट जबरदस्त तरीके से स्टम्पिंग करके आउट किया इस मैच को देखकर BCCI ने विकेट कीपर घोषित कर दिया गया तब से यह ओपनिंग बल्लेबाजी और विकेट कीपर के रूप खेलते है। 

  टेस्ट मैच (Test Match )  26 दिसम्बर 2014 (ऑस्टेलिया के खिलाफ )
  एकदिवसीय मैच ( ODI Match )  11 जून 2016 (जिम्बाबे के खिलाफ )
  टी-20 Match (T-20 Match )  18 जून 2016 (जिम्बाबे के खिलाफ )
  आईपीएल मैच (IPL Match )  11 अप्रैल 2013 (रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए KKR के खिलाफ )
  स्टेट टीम (State Team )  कर्नाटक

के.एल.राहुल का टेस्ट करियर | KL Rahul Test Career 

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज के.एल राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत 26 दिसम्बर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। जो की उस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पास सबसे खतरनाक बोलिंग थी। लेकिन उन्होंने ज्यादा प्रदर्शन नहीं कर पाए। सिडनी में अपने दुसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो राहुल ने अपना पहला शतक बनाया। 

यह महान सयंम ,कौशल और धैर्य की पारी खेली और वह दुनिया को भविष्य की भारतीय सनसनी के बारे में एक या दो बाते बताई। जब उन्होंने पहली बार पारी की शुरुआत की थी तब वह चमके थे। और अब वह तीनो प्रारूपो में पारी की शुरुआत करते है। और टीम इंडिया के लिए  के .एल राहुल ने कुल 47 टेस्ट मैच खेले है। और टेस्ट में उन्होंने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए है। 

KL.Rahul Test Career

के.एल.राहुल का एकदिवसीय करियर | KL Rahul ODI Career

के.एल. राहुल ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 11 जून 2016 को जिम्बाबे के खिलाफ की थी। उन्होंने पहले ही एकदिवसीय मुकाबल्ले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिम्बाबे के खिलाफ 100 रन की शतकीय पारी खेली थी। और यही से के .एल राहुल के एकदिवसीय करियर की शानदार शुरुआत हो चुकी थी।

उन्होंने अबतक एकदिवसीय  इंटरनेशनल 51 मैच खेल चुके है। और 44 .52 की औसत से 1870 रन अपने नाम कर चुके है। उन्होंने भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट मैच में कई सफल पारिया खेली है उनके पास एक अच्छा ODI रिकॉर्ड है। उन्होंने वनडे मैच में कई रन शतक बनाए है और इनको भारत में पहला वनडे मैच के खिलाड़ियों में से एक मानें जाते है। 

के.एल.राहुल का टी-20 करियर | KL Rahul T20 Career  

के. एल राहुल टी-20 क्रिकेट के एक अच्छे खिलाड़ी है। इन्होने अपने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट करियर की शुरुआत 18 जून 2016 में जिम्बाबे के खिलाफ की थी। जो की उन्होंने अपने पहले मुकाबले में जिम्बाबे खिलाफ अच्छा पर्दर्शन नहीं कर पाए क्युकि वह फील्ड बोल्लिंग क्रीज़ होने के कारण उन्होंने जिम्बाबे के खिलाफ उस मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। अगर उनके टी-20 करियर देखा जाये तो उन्होंने अब तक भारत टीम के लिए कुल 68 टी-20 मैच खेले है इन मैचो की 64 पारियों में राहुल के बल्ले से 38.39 की औसत और 139.42 के स्ट्राइक रेट से कुल 2150 रन अपने खाते में दर्ज की है। और राहुल के हाईस्कोर 110 रन है। 

KL.Rahul T20 Career

FAQ:

Q-के. एल. राहुल का पूरा नाम क्या है ?

Ans-लोकेश राहुल (Lokesh Rahul)

Q- के.एल.राहुल का घर कहाँ है ?

Ans -बंगलुरु। 

Q -के.एल.राहुल का गाँव कोण सा है ?

Ans- मंगलौर (कर्नाटक) 

Q -के.एल. राहुल का धर्म कौन सा है ?

Ans- सनातन (हिन्दू )

Q-के .एल. राहुल का पत्नी का क्या नाम है ?

Ans- athiya shetty

Q-के.एल राहुल के पिता का क्या नाम है ?

Ans-Dr. K .N.Lokesh

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में