India vs Australia ODI First Match 2023

India vs Australia ODI First Match 2023

आप सभी क्रिकेट प्रेमियों का स्वागत है। India vs Australia ODI First Match 2023, भारत शहर के पंजाब क्रिक्रेट एसोसिएन आई एस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में आज India vs Australia ODI First Match का मुक़ाबला खेला जायेगा। जिसमे भारत ने बड़ी बदलाव के साथ सभी प्लेयर्स को चेंज की है।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के दौड़े में आए है। और यह पहला मैच 2023 में ODI मैच खेला जा रहा है। जिसमे भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने काफी तैयारी के साथ आए हैं। क्योंकि भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुसरा ODI मैच खेल रहे है।

India vs Australia ODI First Match 2023

Umpire

अगर अंपायर की बात करे तो इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया की बीच ODI मैच में भारतीय अंपायर रहेंगे।

इस ODI मैच में भारतीय अंपायर के एन पडानभ्न और श्रीलंका के कुमार धर्म सेना,दोनो अंपायर इस मैच का सही निर्णय देंगे। India vs Australia ODI First Match 2023

Third Umpire

India vs Australia ODI First Match 2023, इस मैच का थर्ड अंपायर जयरमन मदन गोपाल लास्ट निर्णय देंगे।

Won The Toss India

इस ODI मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

इस ODI मैच में ऑस्ट्रेलिया के प्लेटर्स भारत के खिलाफ कौन कौन खेलेगा।

Australia Player’s Teem

इस ODI मैच में भारतीय टीम के खिलाफ कोन कोन खिलाड़ी खेलेंगे।

पैंट कमिंस (कप्तान )

डेविड वार्नर

मिशेल मार्श

स्टीवन स्मिथ

मानर्स लाबुशेन

कैमरून ग्रीन

जोश इंग्लिश (विकेट कीपर)

मार्क्स स्टोयनिस

मैथ्यू शॉर्ट।

पैंट कमिंस

सीन एबॉट

एडम जाम्पा

David warner

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 53 गेंदों मे 52 रन बनाकर जडेजा के गेंदों में ऑउट हों गए। इनका स्ट्राइक रेट देखा जाए तो 98.11 हैं।

Josh English

यह ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बल्लेबाजी करके 45 गेंदों में 45 रन बनाकर ऑउट हो गए। अगर इनका इस मैच में स्ट्राइक रेट देखा जाए तो 100 है।

ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 276 रन बनाकर ऑल विकेट ऑउट हो गए।

Mohmad Sami

भारतीय गेंदबाज मोहमद समी ने ऑस्ट्रेलिया टीम के 5 विकेट को झटका कर ODI मैच 2023 में नंबर वन खिलाड़ी बन गए।

India Player’s ODI Teem

के एल राहुल (कप्तान, विकेट कीपर)

रविंद्र जडेजा

सुंभमगिल

श्रेयस अय्यर

ऋतुराज गायकविर्ड

सूर्य कुमार यादव

रविंदचंद्र आश्विन

शार्दुल ठाकुर

जसप्रीत भुमराह

इशान किशन

मोहमद समी 

India vs Australia 2nd ODI Match के बारे में पढ़े: 

Indian Opnar Batsman

India vs Australia ODI First Match 2023, आज भारतीय टीम के तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑपनिंग बल्लेबाज़ी इस ODI मैच में भारत के उभरता हुआ ऋतुराज गायकवाड और शुभम्नगिल दोनो शानदार बल्लेबाज खेलेंगे। 

Rituraj Gaikward

गायकवाड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 गेंदों मे 71 रन बनाकर गायकवाड ऑउट हों गए। जाम्प ने गायकवाड को एलबीडब्ल्यू करके ऑउट कर दिए।

Shubman Gill 

पहला ODI मैच में ऑस्टेलिया के खिलाफ 63 गेंदों में 74 रन बनाकर विकेट ऑउट हों गए।

shubman Gill के बारे में और भी पढ़े:

Shreys Iyer

श्रेयस अय्यर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला ODI मैच में 8 गेंदों में 3 रन बनाकर रन ऑउट हो गए। 

Ishan Kishan

इशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला ODI मैच में 26 गेंदों मे 18 रन बनाकर ऑउट हों गए। 

Adm Zampa

एडम जम्पा ने भारत के खिलाफ 10 ओवर में 57 रन देकर दो विकेट ऑउट किए।

Gaikward and Subman Gill 

भारतीय टीम के दोनो ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और सुभमंगिल दोनों की पार्टनरशिप काफी शानदार प्रदर्शन करके 131 गेंदों में 142 रन की साझेदारी निभाई ।

भारतीय कप्तान के एल राहुल ने भी ODI के पहला ही मैचों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 गेंदों मे 58 रन की पाडी खेलकर भारतीय टीम को तीनों प्रारूपों में नंबर वन बना दिया।

Surykumar

भारतीय खिलाड़ी सूर्य कुमार ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी 49 गेंदों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।

India Team won Match

India vs Australia ODI First Match 2023, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारतीय टीम ने बाद में गेंदबाजी बल्लेबाजी करके 48.4 ओवर मे 281/5 रन बनाकर जीत दर्ज की

भारती टीम ने इस 2023 के साल में तीनो प्रारुपो में कामयाब हो रहे है।5 अक्टूबर से खेला जाएगा वर्ल्ड कप [1]

FAQ:

Q-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने कितना रन बनाया था ?

Ans- 281/5 विकेट

Q- भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कितना विकेट से जीता ?

Ans- भारत

 

 

 

 

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट में 5 बल्लेबाज ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं दो पाकिस्तान के जाने कौन है दुनिया के 5 महान क्रिकेटर्स जो अपने देश के लिए कभी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिकेट के खेल में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए अत्यधिक कौशल और दृढ़ता की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में। अंतर्राष्ट्रीय मेंचो के तीनों फॉर्मेट ( टेस्ट वनडे टी20i) मैं सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पांच बल्लेबाज जो क्रिकेट इतिहास में बहुत महान है