IND vs AUS ICC World Cup 2023

IND vs AUS ICC World Cup 2023

IND vs AUS ICC World Cup: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एम ए चिदम्बरम स्टेडियम चन्नई में 2 बजे से पहला वर्ल्ड कप मुक़ाबला खेला गया।
आस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

विराट कोहली ने स्टार्क का हौस उड़ा दिया। Virat Kohli blew away Starc

आईसीसी वर्ल्ड कप मैच के पहले ही मुकाबला मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज किया किंग्स कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के महान जैसे दिग्गज गेंदबाजों को विराट कोहली ने पुरे तोड़ तरीका से खेलते हुऐ 116 गेंदों पर 85 रन बनाकर हेजुल हुड के गेंदों पर ऑउट हों गए। और वह पवेलियन लौट गए।

के एल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का छक्का छुड़ा दिया। Kl Rahul rid of the sixes from the Australian bowlers

के एल राहुल और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 190 रन की शानदार पार्टनार्शिप करते हुए विराट कोहली ने 116 गेंद खेलकर 85 रन बनाकर हैजलहुड ने विकेट ऑउट कर दिए। इनका स्ट्राइक रेट की बात करे तो 73.28 की औसत है। वहीं के एल राहुल चौथा नंबर में बल्लेबाजी करने आए।

और भारत टीम के 3 प्लेयर्स 0 में ऑउट होकर पवेलियन लौट गए। के एल राहुल पुरा मैच को अपने उपर लेकर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का छक्का छुड़ा दिया। इनका स्ट्राइक रन रेट की बात किया जाए तो 84.35 की औसत से 115 गेंदों मे 97 रन बनाकर और छक्का जड़ते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई

Kl Rahul rid of the sixes from the Australian bowlers

हैजलहुड ने रोहित शर्मा की उड़ा दी नींद | Hazelwood disturbed Rohit Sharma

हैजलहुड ने भारतीय कप्तान ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को बुरी तरीके चक्मा देते हुए एल्बीडब्लू करके ऑउट हो गए। रोहित शर्मा ने काफ़ी शर्म के साथ वह पवेलियन लॉट गए। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनो टीमों की पल्ला बराबर नजर आने लगा। रोहित शर्मा ने 6 गेंद खेलकर 0 में ऑउट हों गए 

Hazlehood disturbed Rohit Sharma

के एल राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 में छक्का लगाकर जीत दिलाई भारत को

के एल राहुल विश्व कप के पहला मैच में ही काफी शानदार बल्लेबाज़ी करके 115 गेंदों मे छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। और इनका स्ट्राइक रन रेट की बात किया जाए तो 84.35 के औसत से 97 रन बनाएं।

के एल राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 में छक्का लगाकर जीत दिलाई भारत को

और पढ़े:

ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया 

इंडिया टीम के कप्तान और सुभमनगिल के जगह में खेलने का मौका मिलते हुए ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑपनिंग बल्लबाजी की इशान किशन ने पहला ओवर का पहला ही गेंद में कट मारते हुऐ ऑफ साइट में ग्रीन ने कैच ऑउट करके पवेलियन भेज दिया। इंडिया टीम के तीसरा बल्लेबाज किंग्स कोहली और रोहित शर्मा बल्लबाजी करते हुए 6 गेंदों मे 0 रन बनाकर अल्वीडब्ल्यू ऑउट हो गए।

किंग्स कोहली के साथ चौथा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 3 गेंद खेलकर हैजलहुड ने विकेट ऑउट कर दिए। 5 नंबर में विकेट कीपर के एल राहुल और विराट कोहली दोनो खिलाड़ी कुछ थोड़ा ज्यादा समय लिया लेकिन दोनों काफी खेलते हुए 190 रनो की पार्टनरशिप करते हुई विराट कोहली ने 116 गेंदों मे 85 रन बनाकर हैजलहुड ने बोल्ड कर दिए। हार्दिक पांडिया ने के एल राहुल के साथ पार्टनार्शिप करते हुई 8 गेंदों में 11 रन बनाकर केल राहुल को स्ट्राइक में जाने का मौका दिया। के एल राहुल ने छक्का लगाकर इंडिया टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई और इस मैच का मैन ऑफ द मैच अपना नाम किया।

इंडिया टीम के गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया को दिया बड़ा झटका। Indian team bowler gave a big blow Australia

इंडिया टीम के शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 49.3 ओवर 199 रन देकर ऑल विकेट ऑउट कर दिए। जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिए। हार्दिक पांडिया ने 10 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किए आश्विन ने 10 ओवर में 34 ओवर में 1 विकेट, 6.3ओवर में 26 रन और 1 विकेट भुमराह ने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट चटका दिए।

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में