अंपायर के लिए नियम | Rules For Umpire

Rules For Umpire

अंपायर के लिए कुछ जरूरी नियम

क्रिकेट में अंपायर के लिए सबसे जरूरी होता है। की व मैच से पहले व मैच से पहले व मैच के बाद मैदान या पिच को अच्छी तरह से देख ले या उसके बारे में जानकारी ले ले ताकि मैच के दौरान कोई समस्या तो नहीं हुई। यह जानने में वह मदद करता है।

वैसे तो अंपायर जो भी निर्णय देता है। वह अंतिम होता है। परन्तु फिर भी अंपायर को यह जनना चाहिए। की वह जो भी निर्णय दे रहा है।  वह नियमो में रह कर दे रहा हो।

वैसे तो अंपायर का निर्णय अंतिम होता है फिर भी उसके ऊपर एक तीसरा अंपायर और होता है। जो की इस बात का ध्यान रखता है। की कहीं मैदान वाले अंपायर ने गलत निर्णय तो नहीं दिया। 

 खिलाड़ियों के लिए नियम | Rules For Players  

वैसे तो खिलाड़ियों के लिए पहला नियम होताहै की वह इस गेम को पूरी ईमानदारी और भावना के साथ खेले।  इन सब के अलावा और भी कुछ सामान्य नियम होते है। जिसके बारे में आपको जानना चाहिए।

  • एक प्लेयर दूसरे किसी प्लेयर को जो सामने वाली टीम में खेल रहा है। उसके साथ दुव्यवहार नहीं करेगा और न ही उस पर कुछ गलत टिप्पणी करेगा।
  • अगर कोई खिलाडी बैटिंग  कर रहा है। तो उस स्थिति में एक प्लेयर के आउट होने के बाद 3 मिनट में मैदान मे नहीं आता है। तो उस स्थिति में उस खिलाडी को आउट माना जाता है।
  •  मैच शुरू होने से पहले मैच के कप्तान को उन खिलाड़ियों की लिस्ट मैच रेफरी को देनी पड़ती है। जो उस मैच में खेल रहे है। यह अनिवार्य है।
  • फील्डिंग वाली टीम की तरफ से उन खिलाड़ियों के लिए यह जरुरी है। की अगर सामने वाला खिलाडी स्टाम्प आउट हो जाता है। तो उस स्थिति में फील्डिंग वाले खिलाड़ियों को अपील करनी पड़ती है। अन्यथा बैटिंग आउट नहीं मन जायेगे।

बॉलर के लिए नियम | Rules For Baller 

बॉलर के लिए कुछ जरुरी नियम

  • बॉलिंग के लिए सबसे पहले किसी भी बॉलर को बॉल फेकते समय इस बात का ध्यान रकना होता है। उसको 15 डिग्री तक मोड़ना चाहिए, उससे ज्यादा होने पर यह गलत माना जाता है।
  • बॉलर को बॉलिंग करते समय यह जरूरी है। की Runup जरूर ले, खड़े रहकर बॉलिंग करना गलत माना जाता है।
  • बॉलर का एक्शन State Of the Art Technology के हिसाब से नापा जाता है। जिससे की यह तय हो सके की वास्तव में बॉलर सही बॉलिंग कर रहा है या नहीं।

बैट्समन के लिए नियम | Rules for Batsman 

बैटमैन के लिए कुछ जरुरी नियम

  • बैट्समैन को बैटिंग करते समय पूरी ड्रेस व जरुरी सुविधनुसार सामानों का पहनना होता है। जैसे हेलमेट गल्बज आदि।
  • बैट्समैन के लिए यह जरुरी है। की वह मैच में पूर्व खिलाडी के आउट होने के बाद 3 मिनट के अन्दर मैदान में खेलने आये अन्यथा वह आउट माना जाएगा।
  • बैट्समैन के लिए यह जरुरी है। की उसको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की वह मैच खेलते समय किसी फील्डिंग वाली टीम के खिलाड़ियों से बे वजह बातचीत न करे।
  • बैट्समैन के लिए खेलते समय इस बात का ध्यान रखना जरुरी होता है। की वह खेलते समय बैट के अलावा हाथ से बॉल को न छुए।

थर्ड अंपायर के लिए नियम | Rule for third umpire 

Third umpire के लिए कुछ जरुरी नियम

  • वैसे तो थर्ड अंपायर का काम होता है। On field अंपायर के निर्णय पर नजर रखना इसके अलावा उसका कोई खास काम नहीं होता है।
  • इसके अलावा थर्ड अंपायर के लिए यह जरुरी होता है। की वह मैदान में होने वाली कुछ अमानवीय घटनाओ पर फील्ड अंपायर से बातचीत करे और उस समस्या के समाधान हेतु प्रयास करे।
  • अगर कोई खिलाड़ी ओन फील्ड अंपायर के निर्णय को चैलेंज करता है। तो उस स्थिति में उस निर्णय को वापस चैक करे और सही निर्णय दे आदि।

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में