Ravichandran Ashwin Biography in Hindi | रविचंद्रन अश्र्विन का जीवन परिचय

Ravichandran Ashwin Biography in Hindi

आज हम ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारे में बात करने जा रहे है। जो भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में अपनी स्पिनर बोलिंग के दम पर  भारत का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे है भारत के एक शानदार स्पिनर गेंद बाज और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्र्विन की यह  भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख स्पिनर गेंद बाज है। जो भारत के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट खेल चुके है। जिनमे उनका सभी फॉर्मेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है। अश्र्विन ने भारतीय टीम में खेल कर कई मौकों पर अपनी शानदार गेंदबाजी करके जित दिलाई है। इन्होने गेंद बाजी के साथ-साथ बहुत ही अच्छे बल्लेबाजी भी करते है। अश्र्विन भारत के दूसरे सर्वाधिक टेस्ट मैच में विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। टेस्ट मैच में भारत के पहला सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी अनिल कुंबले है। जो यह भी अपने समय में बहुत ही अच्छे बॉलर और बल्लेबाज रहे है।

Ravichandran Ashwin Biography in Hindi

Ravichandran Ashwin Biography in Hindi | रविचंद्रन अश्र्विन का जीवन परिचय

  नाम (Name)  रविचंद्रन अश्र्विन (Ravichandran Ashwin)
  निक नाम (Nick Name)  ऐश (Ash )
  जन्म (Birth)  17 सितंबर 1986
  जन्म स्थान (Birth Place)  चैन्नई तमिलनाडु
  आयु (Age )  37 वर्ष  (Years)
  गृहनगर (Home Town)  मायलापुर चैन्नई तमिलनाडु, भारत
  पेशा (Profession )  भारतीय क्रिकेटर
  हाइट (Height )  6.2 फीट
  धर्म (Cast )  हिन्दू
  कोच (coch)  सी के विजय और चंद्रा 
  घरेलु टीम   तमिलनाडु 
  बल्लेबाजी (Batting)  दाएं हाथ की बल्लेबाज 
  गेंदबाजी (Bowling)  दाएं हाथ की ऑफ स्पिन 
  जर्सी नंबर (Jersey Number)  #99 

 

Ravichandran Ashwin Family | रविचंद्रन अश्र्विन का परिवार 

रविचंद्रन अश्र्विन तमिलनाडु के तमिल हिन्दू मध्यवर्गीय परिवार से आते है। इनके पिताजी का नाम रविचंद्रन है। जो रेलवे में काम किया करते है। और साथ ही वह फॉर्मल क्लब में क्रिकेटर भी है। तथा इनके माता का नाम चित्रा है जो एक गृहणी है। अश्र्विन की पत्नी का नाम पृथ्वी नारायण है। और इनका दो प्यारी बेटी भी है जिनका नाम आखीरा, अध्या हैं।

Ravichandran Ashwin Family

  पिता (Father)  रविचंद्रन (Ravichandran)
  माता (Mother)  चित्रा (Chitra)
  भाई (Brother)  ज्ञात नहीं है
  पत्नी (Wife)  पृथ्वी नारायण
बेटी (daughter)  अखिरा, अध्या

 

Ravichandran Ashwin Education | रविचंद्रन अश्र्विन शिक्षा 

रविंद्र अश्र्विन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई स्थित पझा शेषाद्री बाला भवन और सेंट बेडे इंग्लू इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है। और उसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई एसएसएन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग चेन्नई से सूचना प्रौद्योगिकी से बीटेक की है।

Ravichandran Ashwin Cricket Career | रविचंद्रन अश्विन का क्रिकेट करियर

अश्र्विन ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा के दौरान से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। जिस स्कूल में वह अपनी प्रारंभिक शिक्षा ले रहे थे। उसी स्कूल में एक क्रिकेट एकेडमी भी थी तथा उसी अकैडमी का कोच सीके विजय और चंद्रा ने उनकी गेंदबाजी के भूमिका को देखते हुए कहा कि तुम मध्यम गति के अलावा ऑफ स्पिनर गेंदबाजी करो फिर इन्होंने अपने दोनो कोचों की बात को सुनते हुए उन्होंने अपनी गेंदबाजी को स्पिन बॉलिंग मे बदल दिया।

रविचंद्रन अश्र्विन ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच हरियाणा के खिलाफ 9 दिसंबर 2006 को तमिलनाडु टीम के तरफ से चेन्नई में खेला था। इन्होंने सबसे पहला मैच मे अच्छा प्रदर्शन के बाद उन्होंने लिस्ट ए टीम में शामिल हुए। और उसके बाद वर्ष 2007 के फरवरी महीने में उन्होंने अपना पहला लिस्ट ए मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला था। इन्होंने अब तक 145 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिनमें से 699 विकेट लिए हैं। और लिस्ट ए मैच की बात करें तो उन्होंने अब तक 173 मैच खेल कर 236 विकेट लिए हैं। इन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम में शामिल कर लिया। 

Ravichandan Ashwin ODI Cricket Career |  रविचंद्रन अश्र्विन एकदिवसीय क्रिकेट करियर  

इन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मैच 5 जून 2010 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। यह तक एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर में 151 से अधिक विकेट ले चुके हैं।  

Ravichandran Ashwin IPL Cricket Career |  रविचंद्रन अश्र्विन आईपीएल क्रिकेट करियर 

अश्र्विन ने वर्ष 2008 में अपने आईपीएल की शुरुआत की थी। सबसे पहले उन्हें चैन्नई सुपर किंग ने ख़रीदा था। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम से आईपीएल खेला था। फिर वर्ष 2018 में इन्होने किंग एलेवन पंजाब टीम के साथ खेला तथा वर्ष 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने ख़रीदा और वर्तमान में वे राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ खेल रहे है। 

 Ravichandran Ashwin Test Cricket Career | रविचंद्रन अश्र्विन टेस्ट क्रिकेट करियर 

अश्र्विन ने क्रिकेट करियर की शुरुआत नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की  की थी। इन्होने अब तक अपने टेस्ट करियर में कई मौकों पर भारत के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाल मचा चुके है। इन्होने वर्ष 2021 में टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पहली गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 114 साल बाद ऐसा हुआ है। अश्र्विन ने अबतक 89 टेस्ट मैच खेल चुके है। जिनमे से इन्होने 457 विकेट लिए है। यह गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी करते है। इन्होने अब तक अपने टेस्ट करियर में अपने भारत देश के लिए 5 शतक लगाए है। इनका हाईस्ट टेस्ट स्कोर 124 रन रहा हैं। जो उन्होंने वर्ष 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था।

Ravichandran Ashwin Test Cricket Career  

FAQ: 

Q- रविचंद्रन अश्र्विन का जन्म कब हुआ था?

Ans- 17 सितम्बर 1986 

Q- रविचंद्रन अश्र्विन आईपीएल किस  टीम के साथ खेलते है? 

Ans-  राजस्थान रॉयल्स (RR)

Q- रविचंद्रन अश्विन की Wife का क्या नाम है?

Ans- Prithi Narayana   

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में