Rashid Khan biography in Hindi (राशिद खान जीवन परिचय )

Rashid Khan biography in Hindi

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम ऐसे बिदेशी महान खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे हम बात कर रहे है राशिद खान की जो कि इन्होने अपनी बॉलिंग के दम पर जाने जाते है। 

राशिद खान एक अफगानी क्रिकेट खिलाडी है जो की इनहोने स्टंप-टू -स्टंप लाइन में गेंद बाजी और घातक गुगली के लिए जाने जाते है। राशिद खान अपनी राष्ट्रीय टीम अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान थे।  राशीद खान एक ऑलराउंडर क्रिकटर है। इन्होने ने वनडे के सबसे अच्छे गेंद बाज में गिने जाते है। कियोंकि इन्होने अच्छे अच्छे घातक बल्लेबाजों का सही समय में विकेट निकाल कर अपने टीम के लिए मत्वपूर्ण योगदान दिए है। 

राशिद खान दाये हाथ के गेंद बाज और बल्लेबाज खिलाड़ी है। इन्होने वर्तमान समय में अपने घरेलु क्रिकेट टीम बैंड ए आमिर ड्रैगन के लिए खेलते है इन्होने अपने गरेको क्रिकेट टीम के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात टाइटंस टीम में खेलते है।राशिद खान को मिस्ट्री स्पिनर भी माना जाता है। चतुर गुगली गेंदों से बल्लेबाजों को चक्मा देकर विकेट निकालने की क्षमता रखते है। 

Rashid Khan biography in Hindi

राशिद खान का जन्म,पढ़ाई और परिवार | Rasdhid Khan Birth, Education and Family  

राशिद खान का जन्म 20 सितंबर 1998 को अफगानिस्तान के नांगरहार में हुआ था। इनका निक नेम अफगानिस्तान का अफरीदी माना जाता है इनका राष्ट्रीयता अफगानी है और इनका धर्म इस्लाम है और वह अफगानिस्तान के होम टाउन काबुल से बिलोंग करते है। इनका जन्म अफगानिस्तान के एक पश्तूर परिवार में हुआ था। 

राशिद खान बिगबैश लीग के दौरान 2018 के सीजन में उनके पिता का निधन हो गया था। राशिद के पिता के निधन होने के कारण उनकी माँ बीमार रहने लगा और लम्बे समय तक बीमार रहने के वजह से वर्ष 2020 के जून महीने में उनकी माँ की निधन हो गया। क्रिकटर राशिद खान 10 भाई बहन से है जो की यह 6 नम्बर पर है इनके बड़े भाई आमिर खान भी इसके तरह एक बहुत अच्छे बॉलर हैं।

एक समय ऐसा भी आया जो इनको कठिन स्थितियों का सामना करना पड़ा कियोंकि उस वक़्त अफगानिस्तान युद्ध का सामना कर रहा था इस युद्ध के कारन इनका परिवार कुछ वर्षो के लिए पाकिस्तान भाग गए थे इससे राशिद खान के क्रिकेट करियर में काफी नुकसान हुआ कुछ दिन गुजरने के बाद अफगानिस्तान में स्थिति नियंत्रण होने के बाद फिर से राशिद खान क्रिकेट खेलने में रूचि विकसित की। राशिद खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नानगरहर हाई स्कूल जलाला बाद से हासिल की है।

Rasdhid Khan Birth, Education and Family 

रशीद खान की कुछ खास परिचय 

  नाम   राशिद खान (अरमान )
  उपनाम   अफगानिस्तान का अफरीदी 
  जन्म   20 सितम्बर 1998 
  आयु   25 वर्ष 
  पेशा   क्रिकेट खिलाड़ी (गेंदबाज )
  लम्बाई   168cm ,1.68 m 
  वजन   65 kg 
  आँखों का रंग   भूरा 
  बालो का रंग   काला 
  राष्ट्रीयता   अफगानी 
  धर्म   इस्लाम 
  शौक   यात्रा करना 
  विवाहित   अविवाहित 
  राशि   कन्या 
  पसंदीदा डिलीवरी   गुगली 
  भाई नाम   आमिर खान 
  जर्सी नम्बर    #19 

 

 राशिद खान का क्रिकेट करियर | Rashid Khan Cricket Career 

राशिद खान का अंतररष्ट्रीय क्रिकेट करियर अक्टूबर 2015 में शुरू हुआ था जब उन्होंने पहलीवार जिम्बावे के सामने अफगानिस्तानी के तोर पर खेला था इसके बाद अगले महीने में ही राशिद खान ने टी-20 इंटरनेशनल में डब्यू किया था उन्होंने अक्टूबर 2015 से लेकर अबतक वह 6 वनडे सीरीज और 6 टी-20 सीरीज खेल चुके है उनकी गुगली बॉल फैकने और अच्छे बैटिंग होने के कारण अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को उनसे बहुत उम्मीदे है। 

इन्होने 7 दिसंबर 2016 को आबूधाबी में अपने देश के लिए इंग्लैंड के सामने बहुत ही अच्छे खेले थे इस मैच के दौरान उन्होंने 48 रन बनाये थे और 4 विकेट भी लिए थे। 

साल 2017 के सितम्बर महीने में राशिद खान को एडेलाइट स्ट्राइकर के तरफ से 2017/2018 में बिगबैश लीग में हिलने के लिए साइन किया तथा उन्हें 2018 में पाकिस्तान सुपर लीग प्लेयर्स ड्राफ्ट खेलने की लिए क्वेटा ग्लेडिएटर की तरफ से चुना गया। 

Rashid Khan Cricket Career 

FAQ

Q-राशिद खान का क्या नाम है ?

Ans- राशिद खान अरमान

Q- राशिद खान कौन से देश का बॉलर है?

Ans- राशिद खान एक अफगानिस्तान के बॉलर है।

Q-राशिद खान के भाई का नाम क्या है ?

Ans – आमिर खान

Q-राशिद खान की पत्नी का  क्या नाम है?

Ans- राशिद खान ने अभी तक शादी नहीं किये है।

Q- राशिद खान किस लिए प्रसिद्ध है ?

Ans- राशिद खान सटीक स्टाम्प टू स्टाम्प लाइन गेंद बाजी और घातक गुगली के लिए प्रसिद्ध है

Q- राशिद खान को आईपीएल में कितने रूपये में ख़रीदा है?

Ans- राशिद खान को आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने 2023 के लिए 15 करोड़ रूपये में ख़रीदा है।

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में