Pakistan vs Shrilanka Semifinal Asia Cup 14 September 2023

Table of Contents

Pakistan vs Shrilanka Semifinal Asia Cup 14 September 2023

स्वागत है आप सबका प्रेमदासा स्टेडियम कालम्बों मे 14 सितंबर 2023 में आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बिच महामुकाबला क्रिकेट मैच खेला जायेगा।दोनों टीमों का लक्ष हैं। की फाइनल एशिया कप मुकाबला में पहुंचे पर इन दोनो टीमों के बिच जो टीम जितेगा वही टीम 17 सितंबर दिन गुरुवार को भारत के साथ फाइनल एशिया कप मैच खेलेगा।

Pakistan vs Shrilanka Semifinal Asia Cup 14 September 2023, आप सब को बता दें ये दोनों टीम बहुत दिनो के बाद एक दूसरे के आमने सामने आए हैं। इन टीमों का आखरी वनडे मैच 2015 में हुआ था और पाकिस्तान ने श्रीलंका को मात दिए तब से ही श्रीलंका लगातार 8 मैच हारे है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ 6 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। पहला मैच में श्रीलंका के खिलाफ,103,101,30,69,115,31 यह करनामा किया हैं। इन छह पाड़ियों में अपना नाम दर्ज किया है।यह फाइनल वनडे मैच 2019 में श्रीलंका पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज किया था।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जो टीम टीम हार जायेगी तो वह टीम एशिया कप से निकल जायेगी आप सबको बता दे की श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज दुनिथ वॉलेज ने भारत टीम के आधे खिलाड़ी को ऑउट कर दिए है। और वह अभी काफी तैयारी में उसी प्रकार पाकिस्तान के खिलाड़ी भी काफी अच्छी गेंदबाज़ी और बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है।

Pakistan vs Shrilanka Semifinal Asia Cup 14 September 2023

 

पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच  बारे में और भी विस्तार से पढ़े 

Shine Afredi Asia Cup 2023 

Pakistan vs Shrilanka Semifinal Asia Cup 14 September 2023, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाइन अफरीदी के अंगूली में चोट लगने के कारण वह काफी निराश है। पर अपने टीम को जिताने के लिए कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है। अगर वह अपने दम पर श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतना हैं। तो उन्हे काफी शानदार गेंदबाज़ी करने की अहम भूमिका निभानी होगी। जैसी वह भारत के खिलाफ काफी शानदार गेंदबाज़ी करती हैं उसी प्रकार श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाज़ी करनी होगी।

Shine Afredi Asia Cup 2023 

Babar Azam Asia Cup 2023

Pakistan vs Shrilanka Semifinal Asia Cup 14 September 2023, कप्तान बाबर आजम भी भारत के खिलाफ 228 रनो से हर कर काफी शौक में डूबा हैं। अगर बाबर आजम एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ खेलना चाहते हैं तो उन्हे काफी शानदार बल्लेबाज़ी करना होगा। जैसे एशिया कप का पहला मैच नेपाल टीम के खिलाफ 151 रन की पाड़ी खेलें थे उसी प्रकार श्रीलंका के खिलाफ खेलना होगा।

T-20 Asia Cup 2022 | टी-20 एशिया कप 2022

Pakistan vs Shrilanka Semifinal Asia Cup 14 September 2023, भारत की टीम 2022 में काफी खराब प्रदर्शन के कारण 2022 के टी-20 फाइनल मैच में जगह नहीं बन पाई। पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें हैं जो भारत की 2022 के टी-20 मैच से बाहर निकल गई हैं। अब 2023 में दोनों टीम सेमी फाइनल मैच 14 सितंबर को भारत के साथ फाइनल मैच खेलेगा।

India vs Shrilanka Asia Cup Match 2023  

मौसम की संभावना 

 मौसम के लिहाज से शाम को बारिश होने की संभावनाएं है। क्यूंकि मौसम के चारो ओर कुछ बादल लग रहे हैं और उड़ भी रहे हैं। अगर आज दिनो के बीच मैच नहीं खेला जाए तो श्रीलंका को मैच में जीत दर्ज कर देंगे। यदि दोनों टीमों के खिलाड़ियों की संख्या साझा की जाती है तो एन आर आर के अंडर इंडिपेंडेंट फाइनल में प्रवेश किया जाएगा। और भारत के साथ फाइनल एशिया कप खेलेगा। 

Pakistan vs Sri Lanka Match 

Pakistan vs Shrilanka Semifinal Asia Cup 14 September 2023, प्रेमदासा स्टेडियम कालंबो में खेला जा रहा है। सेमी फ़ाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इस महामुकाबला में जो टीम जितेगा वह भारत टीम के साथ फाइनल मैच खेलेगा। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान दोनो ऑपनिग बल्लेबाज सफीक और फखर जमाल काफी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुऐ। फखर जमाल 11 गेंदों मे 4 रन बनाकर विकेट ऑउट हो गए। दुसरा बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम की अगर वनडे क्रिकेट केरियर की बात करें तो 108 मैचों में 5384 रन बनाए हैं।

इनका रन रेट औसत की बात करें तो 58.52 हैं और रन रेट की स्ट्राइक 89 का हैं। लेकिन दुनिथ ने बाबर आजम को 35 गेंदों मे 29 रन बनाकर ऑउट कर दिए। तीसरा खिलाड़ी मोहमद रिजवान ने वनडे क्रिकेट केरियर में 65 मैच खेलकर 1614 रन बनाए हैं और इनका रन रेट औसत की बात करें तो 35.09 है और इनका स्ट्राइक रन रेट 87 का है इस मैच 73 गेंदों में 86 रन सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी हैं और यह नवाद रहे। मोहमद साखिफ ने 69 गेंदों मे 52रन बनाकर ऑउट हों गए। नवाज 12 गेंदों में 12 रन बनाकर ऑउट हो गए।

फिर बारिश होने के कारण मैच को P-3 के तहत अब खोलना होगा यज्ञ मैच। इफ्तिकार अहमद ने 40 गेंदों 47 रन बनाकर पथिराना के गेंदों में कैच ऑउट हो गए। और पाकिस्तान के बल्लेबाज सदाब ने वनडे क्रिकेट केरियर में 64 मैचों में 731 रन बनाए हैं। और इनका स्ट्राइक रन रेट 84 का हैं। P-3 के अनुसार पकिस्तान ने 42 ओवर में 7 विकेट ऑउट होंकर 252 रन बनाए हैं।Pakistan vs Shrilanka Semifinal Asia Cup 14 September 2023 

FAQ:

Q-पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कितना रन बनाए थे?
Ans- पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए थे।

Q- श्रीलंका पाकिस्तान के खिलाफ जीतकर फाइनल मैच खेलेगा किस के साथ?
Ans- भारत के साथ 17 सितम्बर को

Q-पाकिस्तान ने श्रीलंका से कितना विकेट से हारा है।
Ans- पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट से हारा है।

Q- श्रीलंका और भारत का मैच कब हैं?
Ans- 17 सितंबर 2023 दिन गुरुवार को

Q-कौन कौन टीम एशिया कप मैच में पहुंचे है?
Ans- भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला होगा।

Q- श्रीलंका और,पाकिस्तान एशिया कप 2023 का सेमीफइनल मैच कौन जीता?

Ans- श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच श्रीलंका टीम ने जीता। 

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में