Mohammed Shami Biography in Hindi (मोहमद शमी का जीवन परिचय )

Mohammed Shami Biography in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारे में बात करेंगे जो की वह भारत टीम का सिर या राइट हैंड कहा जाता है।  हम बात कर रहे हैं मोहम्मद शमी का जो की ये भारत टीम में सबसे ज्यादा सांत मिजाज से और धीरज रखकर बॉलिंग करते है और ये क्रिकेट खेलते हुए कभी भी प्रेसर में बॉलिंग नहीं फैकते है इसीलिए इनको सांत खिलाड़ी के नाम से जाना जाता है।  

मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के दायें हाथ के तेज गेंद बाज है इन्होने 6 जनवरी 2013 को अंतराष्ट्रीय डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में की थी मोहम्मद शमी एक गरीब परिवार से थे इन्होने शुरूआती जीवन में काफी संघर्ष करके क्रिकेट सीखे हैं इनके पिता तौसीफ अली का भी सपना था की मैं भी भारत के टीम की ओर से क्रिकेट खेले लेकिन गरीबी के कारण उन्हें अपने सपनो को छोड़ना पड़ा। मोहम्मद शमी ने वर्ष 2015 में वर्ल्ड कप खेलकर भारतीय टीम को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंद बाज है।

Mohammed Shami Biography in Hindi

मोहम्मद शमी का जन्म और शिक्षा ( Mohammad Shami Barth and Education)

मोहम्मद शमी का जन्म 9 मार्च 1990 को उतरप्रदेश राज्य अमरोहा शहर के एक गरीब परिवार में हुआ था। जिसके कारण उन्होंने अपनी शिक्षा नहीं ले पाए मोहम्मद शमी ने गरीबी को देखते हुए उन्होंने अपने मन में ठान लिया की मैं जो भी करू कुछ बड़ा करू ,उन्होंने अपनी किस्मत को आजमाने के लिए वह सोचा अपने देश के लिए कुछ करू इसलिए वह सोचा की मैं अपने पिता का सपना पूरा करू तब वह जाकर अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए क्रिकेट खेलने के लिए शुरू किया। 

मोहम्मद शमी का जीवन परिचय (Mohmmad Shami Biography)

  नाम   मोहम्मद शमी 
  उप नाम   शमी 
  पेशा   भारतीय क्रिकेटर 
  जन्म   9 मार्च 1990 
  ऊम्र   33 वर्ष (2023 के अनुशार )  
  जन्म स्थान   दिल्ली 
  हाईट   5.8 फीट  
  वजन   69 किलो 
  आँखों का रंग   काला 
  बालो का रंग   काला 
  धर्म   इस्लाम 
  राष्ट्रीयता    भारतीय   
    पिता   तौसिफ अली 
  भाई   मोम्मद हसीब 
  पत्नी   हसीन जहाँ 
  शौक   फिल्म देखना 
  वैवाहिक  विवाहित 
  कोच   बदरुद्दीन सिद्दीकी 
  करियर (ट्रनिंग पॉइंट)  आईपीएल (2012 )
  फील्ड पर स्वभाव   शांत   
  जर्सी नम्बर   #11 
   घरेलू टीम   बंगाल 
  नेटवर्थ    50 करोड़ (2023 के अनुसार ) 
  डेब्यू   टेस्ट: 6 नवम्बर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ,कोलकाता में 

  वनडे: 6 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ , दिल्ली में 

  टी-20: 21 मार्च 2014 को पाकिस्तान के खिलाफ , ढाका में 

  पसंदीदा गेंद     यॉर्कर 

 

मोहम्म्द शमी का क्रिकेट करियर (Mohahmmad Shami Cricket Career)

मोहम्मद शमी ने 20 अक्टूबर 2010 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था इन्होने असम के खिलाफ खेलते हुए 4 ओवर में 4 विकेट तथा 24 रन दिए थे। फिर इन्होने 10 फरवरी 2011 को विजय हजारे ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ लिस्ट-ए विकेट में अपना डेब्यू किया था इन्होने ओडिशा के खिलाफ खेलते हुए 10 ओवर में 3 विकेट लेकर 39 रन दिए थे।

मोहम्मद शमी का वनडे क्रिकेट करियर | Mohammad Shami ODI  Cricket Career 

मोहम्मद शमी ने 6 जनवरी 2013 को पकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे डेब्यू किया इन्होने इस वनडे सीरीज़ में पाकिस्तान के खिलाफ 9 ओवर में 23 रन दिए और 1 विकेट भी लिए थे। इसके बाद शमी ने अगले वर्ष 2014 के मार्च  महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के वनडे मैच में विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंद बाज बने।

शमी ने वर्ष 2019 के जनवरी महीने में न्यूज़ीलैंड के दौरे के दौरान वनडे मैच में 100 वा विकेट लिया इन्होने 56 मैच में 100 विकेट लेकर वनडे मैच में सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए। शमी ने जून 2019 में क्रिकेट विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में चेतन शर्मा के बाद विश्व कप मैच में हैट्रिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंद बाज दूसरे नम्बर के बने थे।  इन्होने 2019 विश्व कप मैच में अपना पहला वने मैच में बॉलिंग करके 5 विकेट लिए थे।

Mohammad Shami ODI  Cricket Career 

FAQ 

 Q- मोहम्मद शमी क जन्म कब हुआ था?

Ans- 3 सितम्बर 1990 को हुआ। 

Q- मोहम्मद शमी का जन्म कहां हुआ था?

Ans- अमरोहा, उतरप्रदेश में हुआ था।

Q- मोहम्मद शमी का जन्म कब हुआ था?

Ans- 3 सितंबर 1990

Q- मोहम्मद शमी के पिता का नाम क्या है?

Ans- तौसिफ अली

Q- मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम क्या है?

Ans- हसीन जहाँ (मॉडल )

Q-मोहम्मद शमी का धर्म क्या है?

Ans- इस्लाम (मुस्लिम)

 

 

 

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में