INDIA Vs ZIMBABWE 2nd T20I 2024 Match

INDIA Vs ZIMBABWE 2nd T20I 2024 Match 

भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल के कप्तानी में पांच मैचों की सीरीज के दूसरा T20I इंटरनेशनल मैच 7 जुलाई 4:30 बजे जिंबॉब्वे के हरारे (Harare) मैदान में खेलें जिंबॉब्वे के कप्तान सिकंदर राजा 6 जुलाई को पहले T20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 13 रन से हराकर दूसरा T20I को भी जीत में तब्दील करना चाहेंगे।

पहले T20I मुकाबले में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और जिंबॉब्वे टीम को 20 ओवर में 9 विकेट चटका कर 115 रन में रोक दिया बाद में टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गया और मैच हार गया इसी मैदान पर सीरीज का दूसरा T20I मुकाबला (India vs Zimbabwe 2nd T20I) खेला गया।

INDIA Vs ZIMBABWE 2nd T20I 2024 Match

 

Pitch Report (पिच रिपोर्ट)

INDIA Vs ZIMBABWE 2nd T20I 2024 Match: आज रविवार 7 जुलाई को भारत बनाम जिंबॉब्वे के दूसरे मैच हरारे  स्पोर्ट क्लब में शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा पिच रिपोर्ट के अनुसार जिंबॉब्वे के स्पीच पर अब तक कुल 50    T20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 29 मैच जीते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 20 इंटरनेशनल T20 में जीत मिली है स्पीच का इतिहास है पहले यह पिच धीमा रहता है बाद में जैसे-जैसे आगे खेल भरता है प्लीज अपनी स्थिति में आ जाती है वैसे भी जो टीम टॉस जीती है वह ज्यादातर गेंदबाजी करने का फैसला लेते हैं क्योंकि गेंदबाजी से ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है इस पीज में

Pitch Report (पिच रिपोर्ट)

India vs Zimbabwe Weather report (मौसम की जानकारी)

INDIA Vs ZIMBABWE 2nd T20I 2024 Match: जिंबॉब्वे के इस मैदान में मौसम की बात की जाए तो आज भी मैच के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है और बारिश आने की कोई संभावना नहीं है मैच के दौरान 30 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहेगा आज का मौसम का यही अनुमान बताया जा रहा हे

India vs Zimbabwe playing 11 Today

भारत की प्लेइंग 11
Shubman Gill (C), Abhishek Sharma, Ruturaj Gaikwad,Sai Sudharsan, Riyan Parag, Rinku Singh, Dhruv Jurel (WK), Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Avesh Khan,  Mukesh Kumar

जिंबॉब्वे की प्लेइंग 11

Wessly Madhevere, Innocent Kaia, Brian Bennett, Sikandar Raza(c), Dion Myers, Johnathan Campbell, Clive Madande(w), Wellington Masakadza, Luke Jongwe, Blessing Muzarabani, Tendai Chatara

Also Read More: रिंकू सिंह का जीवन परिचय 

India vs Zimbabwe Head to Head (इंडिया बनाम जिंबॉब्वे आमने-सामने)

भारत बनाम जिंबॉब्वे ने अब तक 10 T20I मैच खेले हैं जिसमें इंडिया ने 7 मेचो में जीत हासिल की है और जिंबॉब्वे ने तीन मेचो में जीत दर्ज कर पाई है.

IND Vs ZIM 2nd T20 2024 Match Squards (भारत बनाम जिंबॉब्वे 2nd T20 मैच स्क्वाडस)

भारत के टी20 टीम: शुभम गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, रियान पराग, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, तुषार देशपांडे, साईं सुदर्शन, हर्षित राणा, जितेश शर्मा, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार।

जिंबॉब्वे के टी20 टीम: सिकंदर राजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, फराज अकरम, जानायन कैपबेल, टेंडाइ चतारा, ब्रेडन मावुता, ब्लेसिंग, मुजारावानी, डीयोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड ऐंगारावा, मिल्टन शुम्बा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया, क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी, और वेलिंगटन मसाकाजा [1 ]

IND Vs ZIM 2nd T20 Match Rusults 

INDIA Vs ZIMBABWE 2nd T20I 2024 Match: इंडिया बनाम जिंबॉब्वे मैच में भारतीय कप्तान शुभम गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया भारत की तरफ से ओपनिंग करने शुभम गिल और अभिषेक शर्मा आए शुभम गिल जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए उसके बाद अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी संभाल ते हुए अभिषेक शर्मा ने 47 गेंद में शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके का और 8 छक्के जड़े दूसरी तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंद में 77 रन की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 चौक और 1 छक्का लगाएं शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा आउट हो गया

रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए उन्होंने पारी को संभालते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंदो में 48 रन की नाबाद पारी खेलते हुए 5 छक्के और 2 चौके लगाए 234 रन के विशाल स्कोर को चेस करने के लिए जिंबॉब्वे टीम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 18.4 ओवर मैं 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गए और भारत ने इस मैच को 100 रन से जीत लिया भारत की ओर से मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट हासिल किया।

Abhishek Sharma T20I Century: 

भारत के लिए अपना दूसरा T20 मैच खेल रहे युवा आक्रामक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने रविवार को हरारे क्रिकेट ग्राउंड में जिंबॉब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में अपना T20 करियर का पहला शतक लगाया 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद अभिषेक शर्मा ने दूसरा 50 तक पहुंचने में सिर्फ 13 गेंद लगाएं.

जिसमें उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाएं उनका स्ट्राइक रेट 212 का था अपना शतक पूरा करने के बाद वह अगली ही गेंद पर आउट हो गए
और वह भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 2 ही T20 मैच में शतक जर दिया इससे पहले दीपक हुडा 3 इनिंग और केएल राहुल ने 4 इनिंग खेल कर T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया था
Abhishek Sharma T20I Century

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में