DC Vs SRH 35th IPL MATCH 2024:
दिल्ली केपिटल्स और सनराइज हैदराबाद के बीच 35वें मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा इस मैच के कप्तानी की बात कि जाए तो ऋषभ पंत और पैंट कमिंस होंगे।सनराइज हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट खो कर 266 रन बनाए वहीं दूसरे पारी में दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट खो कर 199 रन बनाकर 67 रन से हार गए।
Wicket keeper | विकेट कीपर
विकेट कीपर की बात किया जाए तो इस मैच में सनराइज हैदराबाद के तरफ से हैरनिक कलासेन और दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से ऋषभ पंत है।
Bowlling | गेंदबाज
इस मैच में सनराइज हैदराबाद के तरफ से तेज गेंदबाज (कप्तान) पैंट कमिंस है। इन्होंने अपनी ताबड़तोर गेंदबाजी करते हुए अब तक 6 मैचों में 9 विकेट चटकाएं है। आईपीएल के 48 मैचों में 8.46 की इकोनॉमी के अनुसार 54 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। इसीलिए इन्हें हैदराबाद के टॉप विकेट टेकर के नाम से जानते हैं।
Khalil Ahmad (DC) | खलील अहमद
दिल्ली कैपिटल्स के हुनहार गेंदबाज खलील अहमद ने मात्र 7 मैच खेलकर 8.17 की इकॉनोमी के अनुसार 10 विकेट अपने नाम दर्ज किया है।
T Natranjan | टी नटराजन
नटरंजन ने सनराइज हैदराबाद के तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए इन्होंने अब तक 5 मैचों में 9.11 इकोनॉमी के अनुसार 10 विकेट अपने नाम दर्ज किया है। 35वें आईपीएल मैच में इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5.18 की इकोनॉमी के अनुसार 3 विकेट हैट्रिक की मदद से 4 विकेट चटकाएं।
Bats Man Players
सनराइज हैदराबाद के तरफ से आज घातक बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे हैरनिक कलासेन जो की दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से ऋषभपंत अभि काफी फॉम में नजर आ रहे हैं अगर दोनो प्लेयर्स की तुलना किया जाए तो दोनो एक दूसरे से काफी हिटर बैट्स मैन हैं।
Prithavi Shaw | पृथ्वी शॉ
वहीं दूसरे बैट्स मैन की बात किया जाए तो पृथ्वी शॉ
ने भी अभी काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। जो इनकी स्ट्राइक रेट की बात किया जाए तो इस सीजन में 6 मैचों में 138.26 की स्ट्राइक रेट से 175 रण बनाए हैं और वॉटिंग सुंदर की पांचवीं गेंदों में अपनी कीमती विकेट दिए।
Abhishek Sharma | अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने इस सीजन के टॉप टेन के बल्लेबाज में शामिल हैं और यह 7 मैचों में 257 रन बनाए हैं। आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ काफी शानदार पारी खेलते हुए 12 गेंदों मे 2 चौका 6 छक्का की मदद से 46 रन बनाए है।
Travis Head | ट्रैविस हेड
IPL जगत के सबसे पहला मैच है जो की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ट्रैविस हैड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने दिल्ली कैपीटल्स के सभी गेंदबाजो को पॉवर प्ले में घातक बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदो में 50 रण पुरा किए और 32 गेंदों 11 चौका और 6 छक्का की मदद से 89 रण बनाकर कुलदीप यादव के घातक गेंद में अपना विकेट खो दिए और इस सीजन का सबसे पहला खिलाड़ी बन गए इस सीजन में सन राइज हैदराबाद के सभी दर्शकों का दिल जीतकर नंबर वन प्लेयर्स बन गए ट्रेविस हैड ने 6 मैचों में 199.15 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए हैं।