Axar Patel Biography in Hindi | अक्षर पटेल का जीवन परिचय

Axar Patel Biography in Hindi

जी हां दोस्तों आज हम ऐसे कामयाब भारतीय खिलाड़ी गेंदबाज के बारे में बात करने जा रहे हैं। जो कम समय और कम उम्र में आकर सभी भारतीयों के बीच अपनी गेंदबाजी का किरदार निभाते हुए और महान बल्लेबाजों को यॉर्कर गेंदबाजी करके आउट कर देते हैं। और शायद इन खिलाड़ियों को आप नहीं जानते यह अपने आक्रमक गेंदबाजी के कारण अपनी पहचान बनाया है। हम बात कर रहे हैं। अक्षर पटेल की, तो आइए आज हम जानते हैं। इनके बारे में कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आपको पता हो। 

यह एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है। जो कि इनको पूरे विश्व में जानता है। और अपनी कम समय में काफी ज्यादा पहचान बनाया है। अक्षर पटेल का घरेलू नाम राजेश पटेल है। और यह घरेलू क्रिकेट गुजरात के तरफ से खेलते हैं। और यह एक ऑल राउंडर प्लेयर्स है. जो बाएं  हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने अपना कारनामा 2015 के वर्ल्ड विश्वकप में दिखाया लेकिन भारत टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाए और यह भारत के 9 वे स्थान के गेंदबाज बन गया।

Axar Patel Biography in Hindi  

Axar Patel Biography in Hindi | अक्षर पटेल का जीवन परिचय 

  पूरा नाम   अक्षर राजेशभाई पटेल 
  उपनाम   आक्सी, अक्कू 
  जन्म   20 जनवरी 1994 
  जन्म स्थान   नडियाद, गुजरात भारत 
  राष्ट्रियता   भारतीय 
  आयु   29 वर्ष 
  पेशा   भारतीय क्रिकेटर (गेंदबाज) 
  गृहनगर   नडियाद, गुजरात 
  लम्बाई   6 फीट 
  आँखों का रंग   काला 
  बालों का रंग   काला 
  जर्सी नंबर   #20 (भारत), #20 (आईपीएल)  
  मैदान पर प्रकृति   आक्रमक 
  धर्म   हिन्दू 
  शौक   तैरना 

Axar Patel Birth and Education | अक्षर पटेल का जन्म और शिक्षा 

अक्षर पटेल का जन्म गुजरात राज्य के आनंद नामक जगह में 20 जनवरी 1994 में हुआ था। और इनकी मां उन्हें घर में राजेशपटेल के नाम से पुकारते थे। इनको बचपन से ही अपनी पढ़ाई मैं काफी ज्यादा शौक था। उन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव गुजरात से की है। और वह अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए धर्म सिंह देसाई विश्वविद्यालय, नडियाद, गुजरात से इंजीनियरिंग ड्रॉपआउट विधार्थी रहे है। 

   स्कूल   गांव के स्कूल से 
  कॉलेज   धर्मसिंह देसाई यूनिवर्सिटी, नडियाद  गुजरात 
  शैक्षिक योग्यता   इंजीनियरिंग ड्रॉपआऊट 

Axar Patel Family | अक्षर पटेल का परिवार 

अक्षर पटेल का जन्म एक गुजराती परिवार में 23 जनवरी 1996 ईस्वी में हुआ था। इनके पिता का नाम राजेश पटेल और माता का नाम प्रीतिवेन है। अक्षर पटेल के अलावा उनके बड़े एक भाई, जिनका नाम संदीप पटेल और उनकी बड़ी बहन शिवांगी है।

Axar Patel Family

  पिता   राजेश पटेल 
  माता   प्रीतिबेन पटेल 
  भाई   संदीप पटेल 
  बहन   शिवांगी पटेल 
  पत्नी   मेहा पटेल 
  वैवाहिक स्थिति   विवाहित

 

Axar Patel Domestic Cricket Career | अक्षर पटेल का घरेलू क्रिकेट केरियर

अक्षर पटेल अपनी दादी की सपना को पूरा करने के लिए क्रिकेट खेला करते थे उनकी दादी की कहा ना था कि अक्षर पटेल को एक बार हम भारत के लिए क्रिकेट खेलते हुए टीवी में इनको क्रिकेट खेलते हुए देखें इसी सपना को पूरा करने के लिए वहां अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई ड्रॉप करके दादी के सपनों को पूरा करने लगा क्रिकेट प्रैक्टिस करने के दौरान एक दिन घर लौटने के समय अचानक एक्सीडेंट हो गए फिर वह क्रिकेट खेलना छोड़ दिया फिर वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई जारी कर दिया कुछ दिन बाद उनके दोस्त धीरेन कनाडा ने उनकी काबिलियत को देखकर उनको सलाह दी कि तुम्हारे अंदर क्रिकेटर बनने का काबिलियत है। यह बात सुनकर फिर से वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई को ड्रॉप कर दी। फिर से उन्होंने क्रिकेट में मेहनत करने लगा तब कुछ दिन बाद वह अपनी घरेलु टीम की ओर से खेलने लगा।  

अक्षर पटेल का भारत में सफल घरेलु क्रिकेट करियर रहा है। उन्होंने वर्ष 2013 में गुजरात के लिए प्रथम श्रेणी में पदापर्ण किया और तब से भारतीय घरेलु क्रिकेट लीग में टीम के लिए खेले है। उन्होंने घरेलु टूर्नामेंट में इंडिया ए और इंडिया ब्लू टीमों का भी प्रतिनिधित्व किया है।

Axar Patel Cricket Career | अक्षर पटेल क्रिकेट करियर 

वर्ष 2010 में अंडर-19 गुजरात की टीम में चयन हुआ लेकिन अक्षर पटेल एक्सीडेंट होने के कारण वह पूरा टूर्नामेंट से बाहर रहे फिर वर्ष 2012 में उन्हें रणजी ट्रॉफी मैच खेलने का मौका मिला उन्होंने फिर इस सीरीज में एक मैच खेल कर बाहर निकल गए ऐसे धीरेे-धीरे आगे की ओर बढ़ने लगा।

फिर उन्हें वर्ष 2013 में रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला इस रणजी ट्रॉफी सीजन में अक्षर पटेल ने पूरा जोश और तैयारी के साथ खेलना शुरू किया और इस रणजी ट्रॉफी में अपने मेहनत के बदोलत 370 रन बनाए। और 29 विकेट अपने नाम दर्ज किए तथा इनके  अच्छे प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें वर्ष 2013 में आईपीएल खेलने का मौका मिला जहां मुंबई इंडियंस टीम ने इन्हें अपनी टीम में शामिल की वर्ष 2014 में बीसीसीआई के द्वारा इन्हें अंडर-19 क्रिकेट ऑफ ईयर का अवार्ड मिला

Axar Patel Cricket Career

FAQ:

Q- अक्षर पटेल का पूरा नाम क्या है?

Ans- अक्षर राजेशभाई पटेल। 

Q- अक्षर पटेल कौन है?

Ans- अक्षर पटेल एक भारतीय क्रिकेटर। 

Q- अक्षर पटेल का जन्म कब और कहां हुआ था?

Ans- अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को नडियाद गुजरात में हुआ था। 

Q- अक्षर पटेल का धर्म कौन सा है? 

Ans- हिंदू। 

Q- अक्षर पटेल का आयु कितनी है। 

29 वर्ष। 

Q- अक्षर पटेल के पिता का नाम क्या है?

Ans- राजेश पटेल। 

Q- अक्षर पटेल की माता का नाम क्या है?

Ans- प्रीतिबेन। 

Q- अक्षर पटेल के भाई का नाम क्या है?

Ans- संदीप पटेल। 

Q- अक्षर पटेल की बहन का क्या नाम है?

Ans- शिवांगी पटेल। 

Q- अक्षर पटेल की वाइफ का क्या नाम है?

Ans- मेहा पटेल। 

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में