Cricket Rules in Hindi
क्रिकेट के मुख्य नियम महत्व निबंध | cricket rules in hindi टेस्ट क्रिकेट वनडे क्रिकेट t20 क्रिकेट अंपायर बॉलर बैटमैन खिलाड़ी
क्रिकेट दुनिया का सबसे पसंदीदा खेलो में से एक है। जिसे गली मोहल्ले से लेकर हर जगह में खेला जाता है।
table of contents
- क्या है क्रिकेट (what is cricket )
- अंतराष्टीय /राष्टीय स्तर पर क्रिकेट के तीन टाइप होते
- क्रिकेट के मुख्य नियम (cricket rules in hindi )
- रन अथवा स्कोर (run score /score rule )
- गलत बॉल के टाइप (wrong ball types )
- आउट होने के प्रकार (types of out )
- समान्य नियम (t20 cricket general rule )
- फोर्मेट (format )
- क्षेत्र रक्षण (fielding)
- बराबरी का निर्णय (the decision to draw )
- टेस्ट क्रिकेट के नियम (test cricket rule )
- फॉलोऑन क्या है
- एकदिवसीय क्रिकेट के नियम (ODI Rules)
- T20 क्रिकेट के नियम (T20 Rules)
- अम्पायर के लिए नियम (Rules for umpire )
- खिलाड़ियों के लिए नियम (Rules for players )
- बॉलर के लिए नियम (Rules for bollar )
- बैट्मैन के लिए नियम (Rules for batsman )
थर्ड अंपायर के लिए नियम (Rules for third umpire )
क्या है क्रिकेट (what is cricket )
1. यह एक आउट डोर खेल है। जो की मैदान में खेला जाता है। क्रिकेट (cricket ) में सबसे बड़ा योगदान बल्ला, बॉल और स्टाम्प का होता है। इनके बिना क्रिकेट नहीं खेला जा सकता हैं।
2 . क्रिकेट (cricket ) दो टीमों के बीच खेला जाता है। प्र्त्येक टीम में 11 सदस्य /प्लेयर होते हैं। इसके अलावा 5 प्लेयर extra (अधिक ) रहता हैं। अगर एक किसी प्लेयर को चोट लगने अथवा अन्य किसी कारण से बाहर जाने पर उस सदस्य की जगह ले लेता हैं। लेकिन यह 15 वा सदस्य केवल फील्डिंग /क्षेत्रीय रक्षक बन सकता हैं। लेकिन इसे बल्लेबाज ,गेंदबाज या विकेटकीपर (vicketkeeper ) की जगह नहीं दी जा सकती हैं।
3 क्रिकेट (क्रिकेट )में कई तरह के निर्णय लेने के लिए 3 अंपायर (umpire ) होते हैं। 2 अंपायर मैदान पर मौजूद होते है। इसके अलावा 3rd अंपायर होता हैं। जो की डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से खेल को देखता हैं। और विशेष परिस्थतियो में 3rd अंपायर का फैसला अंतिम माना जाता हैं। जो की full and final होता हैं।
4. क्रिकेट (cricket ) दो पारियो में खेला जाता हैं। प्रत्येक पारी में एक टीम बल्लेबाजी करती हैं। और दूसरी टीम गेंदबाजी करती हैं।
5. पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम का मुख्य उद्देश्य रन अथवा स्कोर बनाना होता है।
6. गेंदबाजी करने वाली टीम का मुख्य सोच आउट करना एवं रन स्कोर रोकना होता है।
7. दूसरी पारी मे बल्लेबाजी वाली टीम के सामने रन / स्कोर का एक लक्ष होता है। जो की पहली पारी मे सामने वाली टीम ने दिया। उसे प्राप्त करना होता है।
8. कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी अथवा गेंदबाजी करेगी इसका निर्णय टॉस जितने वाली टीम का कॅप्टन करता है।
9. टॉस उछालने का कार्य अंपायर के हाथो से दो कप्तान के बीच होता है।