Today Match Pakistan and Nepal First Aisa Cup 30August 2023 | आज पकिस्तान और नेपाल के बीच सबसे पहला एशिया कप मैच,30 अगस्त 2023

Table of Contents

Today Match Pakistan and Nepal First Aisa Cup 30 August 2023 | आज पकिस्तान और नेपाल के बीच सबसे पहला एशिया कप मैच,30 अगस्त 2023

आज इस आर्टिकल मे नेपाल Vs पाकिस्तान के बीच सबसे पहला मैच खेला जाएगा क्रिक्रेट के फैन काफी दिनो से इंतजार कर रहे थे की एशिया कप मैच कब शुरू होने वाली हैं।
सभी क्रिकेट के फैन यह भी सोच रहे थे की नेपाल देश क्रिक्रेट नही खेलेंगे। 
आज नेपाल के टीम ने काफी तैयारी के साथ पकिस्तान के खिलाफ आज सबसे पहला एशिया कप मैच खेलेंगे जिनमे नेपाल टीम में कौन कौन सामिल है।

Which players will Play in the Nepal team in the Aisa Cup 2023 | नेपाल के तरफ से कौन  कौन खिलाड़ी एशिया कप मैच खेलेंगे।

नेपाल देश के सभी खिलाड़ी भी बड़े सब्र से इंतजार कर रहे थे की एशिया कप मैच कब खेलें।

1 रोहित पैडोल (Rohit Poaidel), कप्तान 

2 आशिफ शेख (Ashif sekh), विकेट कीपर

3 कुशल मल्ला (Kushal Malla)

4 गुलशन झा (gulshan Jha)

5 सोमपाल कामी (Sompal Kami)

6 लामिछाने (Lamichane)

7 ललित राजवंशी (Lalit Rajvansi)

8 दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Aeri)

9 भीम सर्की (Bhim sarki)

10 कुशल भुर्तेल (Kushal Bhurtel)

11 करण केशी ( Karan Keshi)

इन सभी खिलाड़ियों ने पकिस्तान के खिलाड़ियो को चखमा चखा देगी।

Which players will be Pakistan | पाकिस्तान के तरफ से कौन खिलाड़ी खेलेगा।

1 बाबर आजम (Babar Azam), कप्तान 

2 फखर जमान (fakhar Jaman)

3 इमाम उल हक (Imam ul hak)

4 मोहमद रिजवान (Mohamad Rijwan)

5 सलमान आगहा (Salman Aagha)

6 अपितखार अहमद (Apitkhar Ahmad)

7 नसीम सहा (Nasim Saha)

8 हारिश शाह (Haarish Saha)

9 सादाब खान (sadab khan)

10 शाइन अफरीदी (Shain Afredi)

11 मोहमद नवाज ( Mohamad Nawaj)

Babar Azam Captain May be in danger teem Nepal | बाबर आजम को खतरा हों सकती है नेपाल टीम के साथ

आप सब जानते ही होंगे की पकिस्तान के खिलाड़ियों के बारे में ।
आज बाबर आजम पुरे सिद्दत के साथ नेपाल के साथ मैच खेलेंगे बाबर आजम आज नेपाल के खिलाफ सबसे पहला मैच खेलने जा रहे है। कोई भी खिलाड़ी नही जानते है की नेपाल के टीम कैसा खेल रहा हैं। इसीलिए बाबर आजम ने पुरे टीम को सावधानी बरतने को कहा है।

Nepal’s Three Player’s Can Be Havay | नेपाल के तीन खिलाड़ी पकिस्तान को पर सकता हैं भार

नेपाल के टीम में बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी है। जिन्होनें कम समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया हैं। अगर नेपाल के कप्तान रोहित पैडोल ने 51 मुक़ाबला मैच खेलकर 31.93 की औसत से 1469 रन बनाए है। इसके आलावे
अलावा कुशाल भुर्तेल 44 मैच में 986 रन, आशिफ शेख ने भी 41 मैच में 1187 रन बनाए हैं।

Nepal's Three Player's Can Be Havay

 

Pakistan 2023 मे 11 ODI मैच खेलकर नंबर वन स्थान प्राप्त किया

2023 के अनुसार पकिस्तान ने 11 ओडीआई मैच खेलकर 8 मैच जितने का काम किया हैं और नंबर वन स्थान प्राप्त किया है जो पकिस्तान के खिलाड़ी ने फीर भी नेपाल टीम के साथ डरता हैं क्यूंकि नेपाली के टीम के बारे मे अबतक किसी भी खिलाड़ी को पता नही हैं की नेपाल का टीम कैसा हैं

नेपाल के सबसे बड़ा घातक गेंदबाज कौन है

अगर नेपाल के सबसे घातक गेंदबाज की बात किया जाय तो वह है लामिछाने जिन्होंने अबतक 88 विकेट लिए हैं। यही खिलाड़ी है जो की पकिस्तान के बल्लेबाजों को अपने दम पर आउट कर सकते है। बाबर आजम इस बात को अच्छी तरह समझ सकते है।

पाकिस्तान ने नेपाल को कैसे धूल चटाई

अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी की बात किया जाए तो पाकिस्तान में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है। कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। बाबर आजम ने 2023 में काफी अच्छी कप्तानी करते नजर आ रहे हैं बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ पहला ही एशिया कप मैच में ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ी करके 131 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्के के मदद से 151 रन बनाई हैं और बाबर आजम ने तो शुरुवाती में ही काफी अच्छी बल्लेबाज़ी करके भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ दीए

नेपाल के टीम ने शुरुवाती में काफी अच्छी गेंदबाज़ी करके पकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमाल ने 20 गेंद खेलकर 3 चौके की मदद से 14 रन बनाए है।
वहीं पर इमाम उल हक ने 14 गेंद खेलकर 5 रन बनाकर आउट हो गए फिर कप्तान बाबर आजम और मोहमद रिजवान ने मोर्चा समाली अगर रिजवान की बात की जाय तो उन्होने 50 गेंदों में 44 रन की पाड़ी खेलकर 24वें ओवर में आउट हो गए। 214 रन के साझेदारी के बाद इफ्तिखार ने 71 गेंदों में 109 रन की पाड़ी खेली है। और कप्तान बाबर आजम ने सोमपाल के गेंद में आउट हो गए 50 वें ओवर में

FAQ:

Q- नेपाल के कप्तान कौन है?

Ans- रोहित पैडोल है। 

Q-रोहित पैडोल कोन है?

Ans-रोहित पैडोल एक नेपाली क्रिकेटर खिलाड़ी है। 

Q- पकिस्तान और नेपाल की बीच मैच कब से शुरू होगी?

Ans-30 अगस्त 3 बजे

Q- नेपाल के सबसे अच्छा खिलाड़ी कौन है?

Ans- रोहित पैडोल, लामिछनने

Q- नेपाल और भारत का मैच कब हुआ?

Ans- 4 सितंबर 3 बजे

Q- पकिस्तान के कप्तान कौन है?

Ans- बाबर आजम

Q-नेपाल टीम जीत सकती है क्या?

Ans – पड़ी बराबरी है अभी

Q- नेपाल के सबसे तेज गेंदबाज कौन है?

Ans- लामिछने  यह एक तेज गेंदबाज हैं। 

Q- अब तक नेपाल ने कितना मैच खेला हैं?

Ans-नेपाल का सबसे पहला एशिया कप मैच

Q- नेपाल और पाकिस्तान के बीच किस स्टेडियम में मैच है?

Ans-मुल्तान स्टेडियम

Q– पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप में कितने रन बनाए।

Ans- पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 6 विकेट खो कर 342 रन बनाए।

Q– नेपाल ने पाकिस्तान के खिलाफ कितने रन बनाए।

Ans- नेपाल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर 23.4 ओवर में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।

Q- पाकिस्तान और नेपाल के बीच किसने मैच जीता

Ans- पाकिस्तान ने जीता 

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में