Virat Kohli Biography in Hindi | विराट कोहली का जीवन परिचय

Table of Contents

Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली जिनके बारे में कौन नहीं जनता है. जो की भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी है. भारतीय क्रिकेट टीम में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी के बाद जिस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम को मजबूत बनाई है. विराट कोहली जिसने क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से गली मोहल्ले के बच्चे एवं बूढ़े नौजवान के दिल में अपने लिए जगह बनाई है. जो की विश्व में प्रचलित है।

उन्हें भारतीय क्रिकेट का Backbone (रीढ़ की हड्डी ) कहा जाता है। विराट कोहली दाये हाथ से खेलने वाले अन्तराष्टीय क्रिकेटर मे सबसे प्रतिभाशाली और होनहार क्रिकेटर में से एक है. जो की इनके पुरे विश्व में fanfollowing (चाहनेवाले ) बहुत है. और विराट कोहली को रन मशीन नाम से नवाजा गया है, विराट कोहली सेकड़ो यूथ के Style आइकोन भी है. वह इंडियन टीम में तीसरे नंबर पर बल्ले बाजी करने आते है. और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुरूआती सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते है.

Virat Kohli Biography in Hindi

Virat Kohli Information | विराट कोहली की विशेष जानकारी 

  नाम   विराट कोहली 
  उपनाम   चीकू, रन मशीन 
  जन्म   5 नवंबर 1988 
  आयु   35 वर्ष 
  जन्मस्थान   दिल्ली, भारत 
  राष्ट्रीयता   भारतीय 
  पेशा   भारतीय क्रिकेटर 
  गृहनगर   दिल्ली, भारत 
 बल्लेबाजी  दांए हाथ से 
 गेंद बाजी दांये हाथ के मध्यम गति के गेंद बाजी 
  कोच   राकेश कुमार शर्मा 
  विधालय   विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली सेवियर कॉन्वेंट सीनियर     सेकेंडरी स्कूल पश्चिम विहार, नई दिल्ली 
  कॉलेज   एन/ए 
  शैक्षणिक योग्यता   12वीं कक्षा 
  लम्बाई   5’फीट 9″इंच 
  वजन   65 किo गाo 
  आँखों का रंग   गहरे भूरे रंग 
  बालों का रंग   काला 
  पसंदीदा शॉट   कवर ड्राइव, फ्लिक शॉट 
  मैदान पर प्रकृति   बहुत ज्यादा आक्रामक 
  धर्म   हिंदू 
  जाति   खत्री 
  शौक   कसरत GYM, यात्रा करना, गायन, नृत्य 
  जर्सी नo   #18 (भारत), #18 (आईपीएल)
  घरेलु / राज्य टीम   दिल्ली, इंडिया रेड, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

Virat Kohli Birth and Family (विराट कोहली का जन्म और परिवार)

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. इनके पिताजी प्रेमजी पेशा से एक अपराधिक वकील थे. उनकी माँ सरोज कोहली गृहणी (House Wife) है. और इनके बड़े भाई विकाश कोहली और बड़ी बहन भावना है.

वर्ष 2006 में  विराट कोहली के पिता का अचानक हार्ट अटैक होने के वजह से मृत्यु हो गया. लेकिन पिता के निधन होने के बावजूद उन्होंने अगले दिन कर्नाटक के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 90 रनों की शानदार पारी खेली उसके बाद अपने पिता का अंतिम संस्कार किया. कहा जाता है की विराट कोहली के असल करियर की शुरुवात यही से हुई और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नही देखा.

Virat Kohli Birth and Family (विराट कोहली का जन्म और परिवार)

Virat Kohli Education | विराट कोहली की शिक्षा  

Virat Kohli की प्रारंभिक शिक्षा विशाल भारतीय पुब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई थी. यह पढ़ाई लिखाई में Average Student रहे थे. इनको पढ़ने लिखने में रूचि कम थी. इनका सारा ध्यान हमेशा क्रिकेट पर ही रहता था जिसके चलते विराट कोहली के पिता प्रेमजी 9 वर्ष की उम्र में ही एक क्रिकेट क्लब में भर्ती करा दिया था. ताकि विराट कोहली को क्रिकेट की सारी बारीक़िया के बारे में पता लगा सके।

शुरुआत से ही विराट कोहली का क्रिकेट पर ध्यान था. वह सिर्फ क्रिकेट में ही रूचि होने की वजह से उन्हें 12वी तक शिक्षा हासिल कर पाए और इसके बाद उन्होंने पूरी तरह से क्रिकेट पर ध्यान देना शुरू किया और उन्हें सबसे पहला कोच राजकुमार शर्मा ने क्रिकेट सिखाया और सुमित डोगरा नाम की अकेडमी में पहला मैच खेला।

Virat Kohli Cricket Career | विराट कोहली का क्रिकेट करियर 

वर्ष 2002 में विराट कोहली Under 15 के लिए दिल्ली से खेलना शुरुआत की इसके बाद 2004 में Under 17 के लिए चुने गए यहाँ से उनकी काबिलियत उभर कर सामने आये वर्ष 2004 के अंत तक उन्हें Under 17 Delhi Cricket Team का सदस्य बना दिया गया था. जब उनको Vijay Merchant Trophy के लिए खेलना था. इस 4 मैचों की सीरीज़ में उन्होने 450 से जयादा रन बनाये थे. और उन्होंने  एक मैच में तो 251 रन नाबाद बनाये थे.

अगले साल की Vijay Merchant Trophy में तो वो सुर्खियों में आ गए थे. इस बार उन्होंने 7 मैचों में 757 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनने का रिकॉर्ड (Record ) अपने नाम किया था. जिसके बाद वर्ष 2006 में भारत के Under 19 में Selection हो गया सबसे पहला मैच विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया विराट कोहली के इस खेल को देख कर Under-19 के कोच बहुत प्रभावित हुए। 

वर्ष 2006 में विराट कोहली ने कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेलते समय विराट कोहली के लिए बहुत दुखत खबर आयी Brain Stock के कारण लम्बे समय से बीमार पिता का देहांत हो गया था. फिर भी विराट कोहली ने मैच नहीं रोका उन्होंने उस मैच में 90 रन की नवाद पारी खेली बाद में अपने पिता के लिए दिल्ली गए। और अपने पिता के अंतिम संस्कार किये यहाँ से पता चलता है. की विराट कोहली को मानसिक तौर पर कितने मजबूत है. इसलिए विराट कोहली ने सबको आकर्षित प्रदर्शन देते है।

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ देखा मैं युवा उम्र में अपने पिताजी को खो दिया था. उस समय मेरे और परिवार के काफी मुश्किलें थे. आज भी उस समय को जब याद करते है तो मेरे आँखों से आंसू आ जाती है. मेरे पिताजी ही सबसे बड़ा सहारा थे. वही थे जो मेरे साथ खेलते थे. आज भी कभी-कभी उनकी कमी महसूस होती है. और विराट कोहली ने अपने पिताजी का सपना को पूरा किया।

Virat Kohli Cricket Career

Virat Kohli Record | विराट कोहली रिकॉर्ड 2007-2008

 विराट कोहली ने अंडर-19 टीम में श्रीलंका और बांग्लादेश के दौरे में बांग्लादेश के मैच में शतक तथा अर्धशतक लगाते हुए रन बनाए इसके बाद मार्च 2008 में कोहली ने ICC under-19 क्रिकेट विश्व कप मलेशिया  की कप्तानी की जिससे भारतीय टीम को जीत दिलाई इस प्रकार अंडर-19 टीम के माध्यम से विभिन्न देशो का दौड़ा किया जिससे मैन ऑफ़ द मैच बने इतना ही नहीं जुलाई 2008 में इन्हे ICC चैंपियन ट्रॉफी  भारत के 30 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जो की इसके प्रदशर्न एवं इनकी लगन को देखते हुए इनको अंतराष्टीय टीम में प्रथम क्षेणी के मैच में शामिल किया गया।

Virat Kohli Record | विराट कोहली रिकॉर्ड 2009 -2011

अच्छे प्रर्दशन और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण उन्हें साल 2009 को भारतीय क्रिकेट टीम यानि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला विराट कोहली ने अपना पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच श्रीलंका टीम के खिलाफ खेला वहा पर उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का फॉर्म जारी रखा और कभी  पीछे मुड़कर नहीं देखा देखते ही देखते आज वर्तमान में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े बल्लेबाज बन चुके है. इसी प्रकार 270 के त्रिकोणीय सीरीज में कोहली ने एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज गति से 1000 रन बनाने वाली भारतीय खिलाडी बन गए इसी दौरान कोहली ने अपना तीसरा शतक बनाया।

विश्व कप 2011 के मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी के रूप में विराट Famous हुए और इसी क्रम में विराट लोगों के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी बन गए तब से लगातार विराट अपनी प्रतिभा ऊंचाईयो तक पहुंचते रहें है. और बहुत से रन अपने खाते में शामिल किये है। 

विराट कोहली दुनिया के ऐसे बल्लेबाज है. जो मैदान में ही नहीं मैदान के बाहर यानि सोशल मिडिया पर भी काफी चर्चा है. लोग इन्हे इंस्टाग्राम,फेसबुक, ट्विटर जैसे बड़े सोशल मिडिया प्लेटफ्रॉम पर करोड़ो लोग फॉलो करते है।

Virat Kohli International Cricket Career (विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर)

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय खेलों के तीनों फॉर्मेट में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने हर फॉर्मेट में अपना आक्रामक दबदबा बना रखा है. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है.

Virat Kohli ODI Cricket Career (विराट कोहली का एकदिवसीय क्रिकेट करियर)

विराट कोहली ने वनडे में 18 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था जिस मैच में वह कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए और 22 बोल में सिर्फ 12 रन बनाकर कुलशेखरा के गेंद पर आउट हो गए इसी साल 2008 में उसको इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी शामिल कर लिया गया था लेकिन उसे उस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था

2009 के ICC चैंपियन ट्रॉफी से पहले युगराज सिंह चोटिल हो गया था उसी के जगह में कोहली को खेलने का मौका मिला था उसने अपना पहला वनडे शतक 24 दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन मैदान पर जरा था उसका शतक के बदौलत इंडिया वह मैच में जीत हासिल की थी

2010 में विराट कोहली के सिलेक्शन एशिया कप में हो गया जिसमें वह खराब फार्म होने की वजह से कुछ खास कर नहीं पाए उन्होंने फाइनल में 34 बॉल में 28 रन मारे थे 2010 का एशिया कप का फाइनल मैच इंडिया जीता था 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कोहली अपने फॉर्म में सुधार किया उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार फॉर्म के वजह से उन्हें विश्व कप 2011 की टीम में शामिल करने के लिए एक मजबूत दावेदार बना दिया

2010 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे साउथ अफ्रीका के सीरीज के दौरान कोहली को विश्व कप 2011 में शामिल कर लिया गया था उन्होंने भारत के विश्व कप विजेता अभियान में हर मैच खेला और विश्व कप के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप का पहला शतक जड़ दिया था. और विश्व कप के फाइनल मैच में 38 रन का महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपना योगदान दिया था. उसके बाद भी कोहली का अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी रहा

उनका 2012 में एशिया कप के लिए उप कप्तान बना दिया था एशिया कप 2012 में विराट कोहली 119 की औसत से 357 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन स्कोरर के रूप में समाप्त किया जिसमे उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की सर्वाधिक स्कोर 183 रन की पारी खेली थी. 2012 में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उनको आईसीसी के द्वारा विश्व एक दिवसीय एकादश में नामित किया गया था

2013 में मैं विराट कोहली का सिलेक्शन आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी मैं हो गया उन्होंने पूरा टूर्नामेंट में अच्छे बल्लेबाजी की और जीत अभियान में अपना अहम भूमिका निभाया था. उस टूर्नामेंट में कोहली ने 5 मैच में 176 रन बनाए थे उसका एवरेज 58.67 का था. 2013 में 7 मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने एक दिवसीय मैच में विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 52 गेंद में शतक लगा दिया और भारत के लिए सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. इस पारी  के वजह से भारत ने 360 रनों का लक्ष्य को हासिल कर लिया था. जो वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे सफल रन चेस था. और टूर्नामेंट के अंत में वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान पर पहुंच गया था.

उन्होंने 2014 में 1054 रन बनाकर सौरभ गांगुली के बाद लगातार 4 वर्षों में 1000 से अधिक वनडे रन बनाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज की सूची में शामिल हो गया था. 2015 में कोहली का फॉर्म में गिरावट आई वह भारत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए

विश्व कप 2015 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में शतक लगाया था.. विश्व कप के बाकी माचो में उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा उसके लिए 2016 की शुरुआत अच्छी रही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक लगाए थे. इसी सीरीज के दौरान उन्होंने 7000 रन का आकरा पार करने वाले बल्लेबाज बने उनको अच्छे प्रदर्शन के लिए आईसीसी विश्व कप 11 का कप्तान नामित किया गया था.

2017 में भी उन्होंने अपना अच्छा फॉर्म बरकरार रखा इस साल उन्होंने 8000 रन के आंकड़े को पार किया और चैंपियन ट्रॉफी में अपने टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाया क्योंकि फाइनल मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच रन बनाकर आउट हो गए थे. 2017 में भी उन्होंने अपने फार्म को बरकरार रखा और वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाए उन्होंने वर्ष के अंत तक 2818 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए जो कि किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए अब तक का सबसे ज्यादा रन है .

साल 2018 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैच की सीरीज में 558 रन बनाकर वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया इस वर्ष उन्होंने सबसे तेज 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया

2019 विश्व कप में कोहली ने दो और रिकॉर्ड अपने नाम किया सबसे तेज 11,000 रन और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

विराट कोहली ने 2023 में आईसीसी वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर का खिताब जीता क्योंकि उन्होंने 2023 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के सामने उसी का रिकॉर्ड तोड़कर 50वां शतक जड़ दिया था. और सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया और विश्व में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और आईसीसी विश्व कप में 765 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीता था. इसका औसत 95.62 का था.

Virat Kohli ODI Cricket Career (विराट कोहली का एकदिवसीय क्रिकेट करियर)

  • Virat Kohli ODI Status 
 ODI Matches  Innings   Runs     Average   S/R   H/S  Not Outs  B/Faced       4s     6s     50s  100s   200s
      292    280  13848      58.68  93.59   183       44   14797     1294   152     72   50     0

Virat Kohli Test Cricket Career (विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट करियर)

विराट कोहली ने 20 जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में अपना डेब्यू किया था. उस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ज्यादा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए उन्होंने पांच पारी में सिर्फ 76 रन ही बना पाए जब भारत दौरे पर वेस्टइंडीज टीम आए तो कोहली को अंतिम मैच में मौका मिला जिसमें उन्होंने अर्धशतकीये पारी खेल कर टीम को फॉलो ओंन से बचने में मदद की विराट कोहली को दिसंबर 2011 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में उनका काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा उनको ऑस्ट्रेलिया के पिच पर काफी संघर्ष करना पड़ रहा था तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने कुछ फॉर्म में आया और अंतिम टेस्ट में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ डाला भारत उस सीरीज को 4-0 हार गया लेकिन इस सीरीज में विराट कोहली एक उभरता सितारा बन गया

भारत ने 2013 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया और दो टेस्ट मैच खेले पहले मैच में विराट कोहली 119 और 96 रन बना डाले लेकिन दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए 2014 में मेहन्द्र सिंह धोनी ने टेस्ट से कप्तानी छोड़ दी और कोहली टेस्ट का नया कप्तान बना बतौर कप्तान उन्होंने अपने पहली मैच में 115 रन की पारी खेली 2014 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मैच में उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया था।

श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने 2015 में शतक लगाया 2016 में उन्होंने अपना टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. उसी साल के अंत में विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और दोहरा शतक लगा डाला उसके बाद बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो सीरीज में दोहरा शतक लगाने में सफल रहे. और लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा कोई नहीं किया था. 2018 में विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए थे. उन्होंने अब तक कुल 113 टेस्ट मैच खेले हैं. और 8848 रन बनाए जिसमें उन्होंने 29 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं।

Virat Kohli Test Cricket Career (विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट करियर)

  • Virat Kohli Test Status
 Test   Match Innings  Runs Average  S/R  H/S Not OutsB/Faced  4s  6s  50s 100s  200s
 113 191  8848  49.16  55.56  254  11 15924  991  26  30  29  7

Virat Kohli T20 International Cricket Career (विराट कोहली का T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर)

विराट कोहली ने महज 21 साल की उम्र में ही T20 इंटरनेशनल में 12 जून 2010 को जिंबॉब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. कोहली भारत के एक ऐसे प्लेयर्स है जो कई कारनामें और रिकॉर्ड्स बनाए हैं.

फिर उन्होंने वर्ष 2012 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला T20 इंटरनेशनल मैच खेला जिसमें उन्होंने उस मैच में अर्ध शतक जड़े। कोहली ने T20 फॉर्मेट में रन बनाना जारी रखा फिर उसी साल 2012 में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के पांच मेचो में 185 रन बनाए साथ ही दो अर्धशतक जड़े कोहली की अच्छी बल्लेबाजी की वजह से उन्हें ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में नामित किया गया था.

कोहली 2 साल बाद 2014 के T20 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी करा उन्होंने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अच्छी पारी खेली जिसे वे अपनी सर्वश्रेष्ठ T20 पारी मानते हैं.उन्होंने सेमीफाइनल में 44 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए और भारत को 173 रनों का लक्ष्य तक पहुंचा उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 319 रन बनाए तथा T20 वर्ल्ड कप में सभी प्लेयर से सर्वाधिक रन रहे. इसी टूर्नामेंट में कोहली को ‘मेंन ऑफ द टूर्नामेंट’ पुरस्कार से नवाजा गया और आईसीसी द्वारा टूर्नामेंट की टीम में शामिल भी किया गया.

वर्ष 2015 में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के दौरान कोहली ने t20I में 100 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने. 2016 आईसीसी t20I में कोहली ने 51 गेंदों में नाबाद 82 रन  बनाकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने में मदद की उन्होंने इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में 273 रन बनाए उन्हें t20I में लगातार दूसरी बार ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार मिला.

कोहली ने वर्ष 2017 में आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ एक ही मैच में 82 रन बनाए थे. कोहली ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I में कप्तान के रूप में नाबाद 94 रनों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर दर्ज किए उन्होंने उसी श्रृंखला के अंतिम मैचों में 190.63 की स्ट्राइक के साथ 70 रन बनाए।

वर्ष 2020 में कोहली ने T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रनों की शानदार पारी खेली और इस T20 श्रृंखला को भारत ने 2-1 से जीत ली. कोहली 2022 के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों के श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए इस श्रृंखला में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 80 रन थे। वर्ष 2021 के T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत खराब रहा उन्होंने T20 वर्ल्ड कप के तीन पारियों में मात्र 68 रन ही बना पाए थे लेकिन कोहली ने T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 57 रन की पारी खेली थी

Virat Kohli T20 International Cricket Career (विराट कोहली का T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर)

  • Virat Kohli T20 Status
 T20 Match Innings  Runs Average  S/R  H/S Not OutsB/Faced  4s  6s  50s 100s  200s
 125  117 4188 48.07 137.04  122     31 3056 369 124  38    1    0

FAQ:

Q- विराट कहली कौन है ?

Ans- विराट कहली भारतीय क्रिकेटर है। 

Q- विराट कहली का जन्म कब हुआ था ?

Ans- विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था। 

Q- विराट कोहली  कहाँ जन्म कहाँ हुआ था ?

Ans- विराट कोहली का जन्म दिल्ली में हुआ था। 

Q- विराट कोहली का निकनाम क्या है ?

Ans- विराट कोहली का निकनाम चीकू है। 

Q- विराट कोहली के पिताजी का क्या नाम है ?

Ans- विराट कोहली के पिताजी का नाम प्रेमजी है। 

Q- विराट कोहली की माताजी का क्या नाम है ?

Ans- विराट कोहली की माताजी का नाम सरोज कोहली है। 

 

 

Leave a Comment

वनडे क्रिकेट के सबसे तेज़ शतक (Fastest hundreds in ODIs) कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI में रन बनाए है। इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे यादगार रिटायरमेंट 5 महान विकेटकीपर जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाया है दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, संन्यास के 11 साल बाद भी भारतीय दिग्गज टॉप पर मौजूद वर्ष 2020 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 300 से ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय महान खिलाड़ी लिस्ट मे सिर्फ 6 नाम शामिल रोहित शर्मा के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है भारत में क्रिकेट का जुनून हर दिल में बसता है। आइए, जानते हैं भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में