कौन है 5 महान बल्लेबाज जिन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा ODI रन बनाए है।

5. एमएस धोनी 

एमएस धोनी ने विदेशी जमीन पर 4520 वनडे रन बनाए है साथ ही उनकी औसत 50 से ज्यादा का रही.

4. सचिन तेंदुलकर 

सचिन तेंदुलकर ने भी विदेशी जमीन पर 5065 वनडे रन बनाए है।

3. रिकी पोंटिंग 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने घर के बाहर यानी विदेशी जमीन पर 5090 वनडे रन बनाए है।

2. विराट कोहली 

विराट कोहली दूसरे नंबर पर है. जिन्होंने विदेशी जमीन पर 5394 वनडे रन बनाए है साथ ही उनकी औसत 54.48 का रहा है।

1. कुमार संगाकारा 

श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने विदेशी जमीन पर 5518 वनडे रन बनाए है।

Next: इंटरनेशनल क्रिकेट को लगा झटका, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय शामिल